Up Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट जारी देखें टॉपर लिस्ट
On
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर दो बजे जारी कर दिया.आइए जानते हैं इस बार कौन बना टॉपर. देखें टॉपरों की पूरी लिस्ट.. Up Board Result 2022 10th Up Board Result Toppers List Up board 2022

Up Board Result 2022:यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी कर दिया है.इस बार बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट पहले घोषित किया है.इसके दो घण्टे बाद यानी 4 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट का घोषित होगा. Up Board Result 10th 2022
इस बार 88.18% प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. जिसमें 85.25% छात्र औऱ 91.69 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. कानपुर जनपद नगर के प्रिंस पटेल हाईस्कूल के टॉपर बने हैं. प्रिंस पटेल 97% अंक लाकर पहले स्थान पर आए हैं.
दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर औऱ किरण कुशवाहा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आई हैं.औऱ तीसरे स्थान पर कन्नौज के अंकित शर्मा औऱ चौथे स्थान पर पलक अवस्थी कानपुर नगर के आए हैं. UP board 10th topper 2022
Tags:
Related Posts
Latest News
09 May 2025 22:20:03
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एमए की छात्रा को एक आरोपी जबरन शादी करने का दवाब बना...