UP BJP Adyaksh:क्या बीजेपी यूपी में ब्राह्मण अध्यक्ष बनाने जा रही है

यूपी में एक बार फ़िर बीजेपी अध्यक्ष ब्राह्मण जाति से होगा इसकी पूरी संभावना बन रही है.किन नामों की चर्चा सबसे अधिक है आइए जानते हैं. Up Bjp President News
UP BJP News: विधानसभा चुनाव 2022 में शानदार सफलता हासिल करने के बाद बीजेपी का अगला टार्गेट 2024 का लोकसभा चुनाव है. पार्टी नेतृत्व मिशन 2024 में अभी से जुट गया है. 2024 के लिए यूपी सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. ऐसे में जातीय संतुलन फिट करने के लिए पार्टी एक बार फ़िर राज्य में बीजेपी की कमान किसी ब्राह्मण नेता को दे सकती है. Up bjp President News

इसके अलावा प्रदेश महामंत्री गोपाल नारायण शुक्ला और पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नाम की भी चर्चा चल रही है।उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण बिरादरी की कुल आबादी 10 फीसदी से अधिक है.ऐसे में उसे साधना किसी भी पार्टी के लिए अहम माना जाता है.इस विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समुदाय के 89 फीसदी वोट भाजपा को मिले थे.ऐसे में पार्टी इस समर्थन का बदला प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ चुकाना चाहती है.
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार के गठन के बाद नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हुई है.क्योंकि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह योगी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं.उन्हें जल शक्ति सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सरकार में मिली है. ऐसे में बीजेपी के एक व्यक्ति एक पद वाले फार्मूले के चलते स्वतंत्रत देव सिंह की जगह जल्द ही किसी दूसरे के हाँथ में यूपी बीजेपी की जिम्मेदारी जाएगी.