UP News : यूपी की सड़कों पर नितिन गडकरी का बहुत बड़ा बयान, अमेरिका बना देंगें

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यूपी की सड़कों को 2024 तक अमेरिका जैसी बना देंगें. इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन में नितिन गडकरी ने यूपी के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर यह बात कही.
UP News : 2024 तक अपना उत्तर प्रदेश अमेरिका जैसे हो जाएगा. सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन कुछ ऐसा ही दावा देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) ने किया है. राजधानी लखनऊ में आयोजित हुए इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन में नितिन गडकरी ने यूपी के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर यह बात कही.

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी, बायो-फ्यूल अपनाते हुए पांच वर्ष में पेट्रोल-डीजल को यूपी से बाहर करें. दो वर्ष में उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये से सड़कें बनवाने का वादा करते हुए बताया कि शनिवार को ही उन्होंने प्रदेश के लिए कुल आठ हजार करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं और एक हजार करोड़ रुपये के 13 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को स्वीकृति दी है.कहा- यह सिर्फ न्यूज रील है, पिक्चर अभी बाकी है.
बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा है. 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस अधिवेशन में सड़क निर्माण से जुड़ीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 2500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे हैं.