UP News : यूपी की सड़कों पर नितिन गडकरी का बहुत बड़ा बयान, अमेरिका बना देंगें
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यूपी की सड़कों को 2024 तक अमेरिका जैसी बना देंगें. इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन में नितिन गडकरी ने यूपी के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर यह बात कही.
UP News : 2024 तक अपना उत्तर प्रदेश अमेरिका जैसे हो जाएगा. सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन कुछ ऐसा ही दावा देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) ने किया है. राजधानी लखनऊ में आयोजित हुए इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन में नितिन गडकरी ने यूपी के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर यह बात कही.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तमाम योजनाओं के बारे में भी बात की.उन्होंने कहा कि शाहाबाद बाईपास-हरदोई बाईपास की योजना को मंजूरी दे दी गई है.इस पर 1212 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास तक करीब 35 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 950 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है. वहीं, मुरादाबाद से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 2007 करोड़ और गाजीपुर से बलिया के बीच 1708 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा.
बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा है. 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस अधिवेशन में सड़क निर्माण से जुड़ीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 2500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे हैं.
