695 Full Movie: टीवी के 'राम' ARUN GOVIL का यह किरदार राम मन्दिर से जुड़े 500 वर्षों के इतिहास की गाथा को दर्शाएगा ! प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 19 जनवरी को होगी फ़िल्म '695' रिलीज़

Ram Mandir 695 Full Movie In Hindi

अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण को अब फाइनल टच दिया जा रहा है. देशवासियों को अब 22 जनवरी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि भगवान राम (Lord Ram) इस दिन अपने नए महल में प्रवेश करेंगे. साथ ही प्राणप्रतिष्ठा (Life Consecration) का कार्यक्रम भी आयोजित होगा. ऐसे में राम जन्मभूमि के संघर्ष पर एक फिल्म भी रिलीज की जा रही है इसे टीवी के 'राम' यानी अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) लेकर आ रहे हैं. जिनका इस फ़िल्म में किरदार एक साधू का है.

695 Full Movie:  टीवी के 'राम' ARUN GOVIL का यह किरदार राम मन्दिर से जुड़े 500 वर्षों के इतिहास की गाथा को दर्शाएगा ! प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 19 जनवरी को होगी फ़िल्म '695' रिलीज़
अभिनेता अरुण गोविल न्यू मूवी 695 : फोटो साभार गूगल

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हर इतिहास की गाथा इस फ़िल्म में

अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा (Life Consecration) कार्यक्रम की तारीख 22 जनवरी पहले ही तय हो चुकी है. मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी घटनाओं को एकत्रित कर एक फिल्म का निर्माण किया गया है, जिसे बहुत ही जल्द दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की खास बात यह है कि 80 और 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित (Telecast Doordarshan) होने वाले चर्चित धारावाहिक (Tv Serial) निर्देशक रामानन्द सागर की प्रसिद्ध 'रामायण' (Ramayan) में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन इस बार वह राम नहीं बल्कि राम के भक्त बाबा अभिराम दास (Abhiram Das) का किरदार निभाएंगे.

कौन सी है ये फिल्म और क्या नाम है?

इस फिल्म के निर्माता श्याम चावला (Shyam Chawla) ने इस फ़िल्म का नाम राम जन्मभूमि आंदोलन (Ram Janmbhumi Andolan) की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं को जोड़कर बनाया है. मसलन मंदिर से जुड़ी पहली घटना 6 दिसंबर 1992 को ही जब इस मंदिर का ढांचा ध्वस्त किया गया था.

दूसरी घटना 9 नवंबर 2019 की है, जब माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राम जन्मभूमि को लेकर बड़ा फैसला दिया था. तीसरी घटना 5 अगस्त 2020 की है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंदिर का शिलान्यास किया था, इन तीनों तारीखों को जोड़कर इस फ़िल्म का नाम '695' रखा गया है.

Read More: Fatehpur News: कभी दस्यु शंकर केवट का दाहिना हांथ था ये डकैत ! आज जिंदा सांपों को कच्चा खाने से चर्चा में है

टीवी सीरियल रामायण में अरुण गोविल नाम के मोहताज नहीं

रामानन्द सागर की रामायण में प्रभू राम का किरदार जिस तरह से अरुण गोविल (Arun Govil) ने निभाया था. उनकी राम वाली छवि आज तक लोगों के दिलों में बसी हुई है. जहां भी वे जाते हैं लोग उनके पैर छूने और मत्था टेकने लगते हैं. दरअसल अरुण गोविल के राम भगवान वाले किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. आज भी घरों में टीवी पर यूट्यूब पर लोग रामानन्द सागर की रामायण अक्सर देखते रहते हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उन्हें भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.

Read More: Fatehpur Malwan Accident: फतेहपुर में खड़े ट्रक से टकराई डीसीएम ! एक की मौत कई घायल, गैस कटर से काट कर निकालती पुलिस

अब अरुण गोविल टीवी वाले राम से हटकर एक राम भक्त की भूमिका में दिखाई देंगे. राममंदिर से जुड़े हर आंदोलन को उनकी आने वाली इस '695' फ़िल्म में बखूबी दर्शाया गया है. इस फ़िल्म में अरुण गोविल राम भक्त साधू 'अभिराम दास' (Baba Abhiram Das) के किरदार (Character) में होंगे. उनका लुक बड़ी सफेद दाढ़ी वाला होगा. दरअसल राम मंदिर आंदोलन में बाबा अभिराम दास का विशेष योगदान रहा था. जिन्होंने अपना जीवन राम के लिए और राम मंदिर निर्माण के लिए बिता दिया था. यह फ़िल्म राम मन्दिर आंदोलन व उन 500 वर्षों के ऐतिहासिक इतिहास का वर्णन करेगी.

Read More: UP News In Hindi: यूपी में 88 लाख छात्रों को मिले 1056 करोड़ ! Yogi Adityanath ने टॉपर्स को टैबलेट के साथ 1 लाख दिया नकद

फ़िल्म को देखकर आएगी रियल स्टोरी वाली फीलिंग

स्क्रीन को रियलिस्टिक दिखाने के लिए फ़िल्म के पात्रों को उस दौर से लेकर इस दौर के सभी पात्रों को बखूबी दर्शाया गया है. नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े राजनेता और तमाम रियल लाइफ पात्रों को हुबहू चेहरे से जोड़कर बड़े पर्दे पर उतारा गया है. शादानी फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन योगेश और रजनीश बेरी ने किया है इस फिल्म को दर्शकों के लिए 19 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा.

इस फिल्म में अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) के अलावा अशोक समर्थ, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेश मिश्रा और गजेंद्र चौहान जैसे कई और दिग्गज अभिनेता अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे. अरुण गोविल ने किरदार के अनुरूप अपना लुक भी बदल लिया है लंबे समय से सफेद बाल और दाढ़ी में टीवी के राम बिल्कुल अलग ही नजर आ रहे हैं. हालांकि इस फिल्म से जुड़ा है इसका टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है जिसे अभी तक लाखों लोग देख भी चुके हैं. अब सभी को 19 जनवरी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us