Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

695 Full Movie: टीवी के 'राम' ARUN GOVIL का यह किरदार राम मन्दिर से जुड़े 500 वर्षों के इतिहास की गाथा को दर्शाएगा ! प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 19 जनवरी को होगी फ़िल्म '695' रिलीज़

695 Full Movie:  टीवी के 'राम' ARUN GOVIL का यह किरदार राम मन्दिर से जुड़े 500 वर्षों के इतिहास की गाथा को दर्शाएगा ! प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 19 जनवरी को होगी फ़िल्म '695' रिलीज़
अभिनेता अरुण गोविल न्यू मूवी 695 : फोटो साभार गूगल

Ram Mandir 695 Full Movie In Hindi

अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण को अब फाइनल टच दिया जा रहा है. देशवासियों को अब 22 जनवरी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि भगवान राम (Lord Ram) इस दिन अपने नए महल में प्रवेश करेंगे. साथ ही प्राणप्रतिष्ठा (Life Consecration) का कार्यक्रम भी आयोजित होगा. ऐसे में राम जन्मभूमि के संघर्ष पर एक फिल्म भी रिलीज की जा रही है इसे टीवी के 'राम' यानी अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) लेकर आ रहे हैं. जिनका इस फ़िल्म में किरदार एक साधू का है.

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हर इतिहास की गाथा इस फ़िल्म में

अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा (Life Consecration) कार्यक्रम की तारीख 22 जनवरी पहले ही तय हो चुकी है. मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी घटनाओं को एकत्रित कर एक फिल्म का निर्माण किया गया है, जिसे बहुत ही जल्द दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की खास बात यह है कि 80 और 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित (Telecast Doordarshan) होने वाले चर्चित धारावाहिक (Tv Serial) निर्देशक रामानन्द सागर की प्रसिद्ध 'रामायण' (Ramayan) में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन इस बार वह राम नहीं बल्कि राम के भक्त बाबा अभिराम दास (Abhiram Das) का किरदार निभाएंगे.

कौन सी है ये फिल्म और क्या नाम है?

इस फिल्म के निर्माता श्याम चावला (Shyam Chawla) ने इस फ़िल्म का नाम राम जन्मभूमि आंदोलन (Ram Janmbhumi Andolan) की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं को जोड़कर बनाया है. मसलन मंदिर से जुड़ी पहली घटना 6 दिसंबर 1992 को ही जब इस मंदिर का ढांचा ध्वस्त किया गया था.

दूसरी घटना 9 नवंबर 2019 की है, जब माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राम जन्मभूमि को लेकर बड़ा फैसला दिया था. तीसरी घटना 5 अगस्त 2020 की है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंदिर का शिलान्यास किया था, इन तीनों तारीखों को जोड़कर इस फ़िल्म का नाम '695' रखा गया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार ! कई जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

टीवी सीरियल रामायण में अरुण गोविल नाम के मोहताज नहीं

रामानन्द सागर की रामायण में प्रभू राम का किरदार जिस तरह से अरुण गोविल (Arun Govil) ने निभाया था. उनकी राम वाली छवि आज तक लोगों के दिलों में बसी हुई है. जहां भी वे जाते हैं लोग उनके पैर छूने और मत्था टेकने लगते हैं. दरअसल अरुण गोविल के राम भगवान वाले किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. आज भी घरों में टीवी पर यूट्यूब पर लोग रामानन्द सागर की रामायण अक्सर देखते रहते हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उन्हें भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.

Read More: यूपी में पुलिस दस्तावेजों से हटेगा जाति का जिक्र: सोशल मीडिया और रैलियों पर भी लगी रोक, क्या है सरकार का फरमान?

अब अरुण गोविल टीवी वाले राम से हटकर एक राम भक्त की भूमिका में दिखाई देंगे. राममंदिर से जुड़े हर आंदोलन को उनकी आने वाली इस '695' फ़िल्म में बखूबी दर्शाया गया है. इस फ़िल्म में अरुण गोविल राम भक्त साधू 'अभिराम दास' (Baba Abhiram Das) के किरदार (Character) में होंगे. उनका लुक बड़ी सफेद दाढ़ी वाला होगा. दरअसल राम मंदिर आंदोलन में बाबा अभिराम दास का विशेष योगदान रहा था. जिन्होंने अपना जीवन राम के लिए और राम मंदिर निर्माण के लिए बिता दिया था. यह फ़िल्म राम मन्दिर आंदोलन व उन 500 वर्षों के ऐतिहासिक इतिहास का वर्णन करेगी.

Read More: यूपी में अब विद्यार्थियों 9 हजार महीना: बीए-बीएससी करने वाले छात्रों को सरकार दे रही है मौका, जानिए क्या है योगी की योजना?

फ़िल्म को देखकर आएगी रियल स्टोरी वाली फीलिंग

स्क्रीन को रियलिस्टिक दिखाने के लिए फ़िल्म के पात्रों को उस दौर से लेकर इस दौर के सभी पात्रों को बखूबी दर्शाया गया है. नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े राजनेता और तमाम रियल लाइफ पात्रों को हुबहू चेहरे से जोड़कर बड़े पर्दे पर उतारा गया है. शादानी फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन योगेश और रजनीश बेरी ने किया है इस फिल्म को दर्शकों के लिए 19 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा.

इस फिल्म में अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) के अलावा अशोक समर्थ, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेश मिश्रा और गजेंद्र चौहान जैसे कई और दिग्गज अभिनेता अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे. अरुण गोविल ने किरदार के अनुरूप अपना लुक भी बदल लिया है लंबे समय से सफेद बाल और दाढ़ी में टीवी के राम बिल्कुल अलग ही नजर आ रहे हैं. हालांकि इस फिल्म से जुड़ा है इसका टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है जिसे अभी तक लाखों लोग देख भी चुके हैं. अब सभी को 19 जनवरी का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है.

Latest News

आज का राशिफल 18 दिसंबर 2025: किस्मत करवट लेगी या बढ़ेगी मुश्किलें. जानिए 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल आज का राशिफल 18 दिसंबर 2025: किस्मत करवट लेगी या बढ़ेगी मुश्किलें. जानिए 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल
18 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बड़े बदलावों का संकेत लेकर आया है. कहीं रुका हुआ पैसा...
Fatehpur News: सरकंडी में जांच के दौरान बवाल ! प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ताओं में चलीं लाठियां, जान बचाकर भागी टीम
आज का राशिफल 17 दिसंबर 2025: इस राशि के जातकों को अचानक हो सकता है धनलाभ ! जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: 15 दिन पहले हुई थी शादी, सड़क हादसे में बुझ गया घर का चिराग, मेहंदी भी नहीं उतरी थी और उजड़ गया सुहाग
Statue of Liberty Collapse: तेज हवाओं ने ढहा दी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिमा ! सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी के दिन किस पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा ! जाने सभी राशियों का दैनिक राशिफल
Fatehpur News: मंडल स्तरीय युवा उत्सव में फतेहपुर की बेटी अक्षिता शुक्ला ने रचा इतिहास, कहानी लेखन में प्रथम स्थान

Follow Us