Rajnikant Meet Yogi Adityanath: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने सीएम योगी से की मुलाकात ! पैर छूकर लिया आशीर्वाद भेंट किया गुलदस्ता
साउथ फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुके सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर के स्क्रीनिंग को लेकर तीन दिवसीय दौरे पर यूपी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाक़ात के दौरान रजनीकांत ने अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी के चरण स्पर्श किये.सीएम ने भी उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.

हाईलाइट्स
- साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे यूपी दौरे पर,सीएम योगी से की मुलाकात
- गाड़ी से उतरते ही रजनीकांत ने सीएम योगी के छुए पैर, सीएम ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत
- जेलर फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे है रजनीकांत
Superstar Rajinikanth met CM Yogi : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद अब यूपी दौरे पर हैं.यूपी पहुंचते ही उनकी शालीनता और संस्कृति भी एक अभिनेता में दिखाई दी.यहां भी उन्होंने दिल जीत लिया.उन्होंने इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की.रजनीकांत ने सीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया,और सीएम ने भी उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
सुपरस्टार रजनीकांत ने सीएम योगी से की मुलाकात
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत तीन दिन के दौरे पर यूपी में है.जेलर फ़िल्म की जबरदस्त सफलता के बाद उन्होंने सबसे पहले बद्रीनाथ की यात्रा की और वहां के दर्शन के बाद अब यूपी में है.रजनीकांत ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचकर मुलाक़ात की.गाड़ी से उतरते ही रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. यही नहीं सीएम योगी ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.
जेलर फ़िल्म की स्क्रीनिंग के लिए रवाना हुए मॉल
सीएम के साथ रजनीकांत अंदर पहुंचे.उनके साथ उनकी पत्नी लता भी थीं.जहां कुछ देर रुकने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ लखनऊ स्थित मॉल में जेलर फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए रवाना हो गए.मौर्य ने उन्हें यहां के बारे में बताया.और अयोध्या यात्रा का निमंत्रण भी दिया.
जेलर की अपार सफलता से रजनीकांत काफी खुश
आपको बता दें कि रजनीकांत की जेलर फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दर्शकों में जेलर का जबरदस्त क्रेज है. अभी तक की फ़िल्म की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते में 235.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अगर वर्ल्डवाइड देखा जाए तो 'जेलर' अबतक टोटल 426.7 करोड़ की कमाई कर चुकी है.फ़िल्म की सफलता पर सुपरस्टार रजनीकांत बेहद खुश हैं.वे शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे थे.