यूपी:मिड डे मील में घोर अनिमियता..एक लीटर दूध में पानी मिला 80 बच्चों में बाँटा..!
यूपी के सोनभद्र ज़िले के एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में बंटने वाले दूध को लेकर भारी लापरवाही सामने आई है...पढ़े पूरी खबर विस्तार से।
डेस्क:उत्तर प्रदेश में सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद मिड डे मील योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है।आए दिन मिड डे मील में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में आते रहते हैं।ताज़ा मामला सोनभद्र जिले का है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:एचआईवी मरीजों के लिए राहत भरी खबर..जिला अस्पताल में खुलने जा रहा है एआरटी सेंटर.!
जानकारी के अनुसार सोनभद्र के चोपन ब्लॉक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में बुधवार को मिड डे मील के मेन्यू के अनुसार बच्चों को खाना दिया गया।इस दौरान बच्चों में दूध भी बांटा जाना था।स्कूल की रसोईया ने बताया कि उसे एक ही लीटर दूध उपलब्ध कराया गया था और उसने 1 लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 80 बच्चों को दे दिया।
मामला सामने आने के बाद जांच करने पहुंचे एबीएसए मुकेश कुमार ने बताया कि बाद में भूल सुधार करते हुए बच्चों में दोबारा दूध बांटा गया था। प्रथम दृष्टया तो गलती शिक्षामित्र की लगती है और उसे बर्खास्त कर दिया गया है।इसके साथ ही विद्यालय में तैनात टीचर को भी सस्पेंड कर दिया गया है।