
Seema Haider News: साल 2023 की सबसे बड़ी लव स्टोरी ! Sachin और सीमा हैदर के घर इसी साल आने वाला है नया नन्हा मेहमान, ससुर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

On
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान सीमा हैदर (Sima Haider) ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह जल्द ही मां बनने वाली है उनकी ऐसी ख्वाहिश है कि सचिन और उनके प्यार की एक निशानी बच्चे के रूप में उनके पास जरूर होनी चाहिए उनके इस बयान के बाद देश भर में सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चाओ में है. उधर सचिन के बाबा यानी सींमा के ससुर ने आने वाले मेहमान को लेकर भविष्यवाणी (Prediction) भी कर दी.
साल 2023 की सबसे बड़ी लवस्टोरी
साल 2023 की सबसे बड़ी लव स्टोरी (Big Love Story) जिसने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी. चार बच्चों की मां पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haidar) और हिंदुस्तान के रहने वाले सचिन की लव स्टोरी के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो, लेकिन इस बीच सीमा हैदर ने अपने प्रेग्नेंट (Pregnant) होने की खबर खुद दी है जिसके बाद से सीमा और सचिन (Seema-Sachin) एक फिर से सुर्खियों में है.
सचिन के पिता ने किया कंफर्म

कौन है सीमा और सचिन (Who Is Seema Haidar Sachin)?
आप सभी को बताते चले की पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को ऑनलाइन पब्जी गेम (Online Pubg Game) खेलते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश के रहने वाले सचिन से दोस्ती हो गई थी और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई जिसके बाद सीमा ने अवैध तरीके से सड़क के रास्ते पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत आ पहुंची थी कई बार सीमा पर जासूस जैसे गंभीर आरोप भी लगे लेकिन उसने अपना हौसला नहीं खोया.

Related Posts
Latest News
19 Oct 2025 20:27:09
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के द ओक पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक...