राजनीति:कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर में मतदान जारी..आज़म व जयाप्रदा के बीच कड़ी टक्कर.!
On
तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया चल रही है।यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण के अंतर्गत सुबह से वोट डाले जा रहे हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
रामपुर: इस बार के लोकसभा चुनावों को जिन कारणों से हमेसा याद किया जाएगा उनमें रामपुर लोकसभा सीट की चर्चा जरूर होगी। भाजपा से चुनाव लड़ रही जयाप्रदा और सपा के कद्दावर नेता आज़मखान एक दूसरे के सामने हैं।आज़म और जया प्रदा के बीच उस वक्त से आपस में तनातनी रही है जब दोनों ही सपा में हुआ करते थे।पर अब तो एक दूसरे के विपक्ष में चुनाव मैदान में हैं तो माहौल में गर्मी होना लाज़मी ही है।

रामपुर लोकसभा सीट को प्रदेश की बेहद ही संवेदनशील लोकसभा सीटों की श्रेणी में रखा गया है।जिसके चलते रामपुर लोकसभा के कई पोलिंग बूथों पर एडीजी स्वयं पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेंगे।
Tags:
Related Posts
Latest News
28 Nov 2025 23:14:17
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आत्महत्या करने वाले लेखपाल सुधीर कोरी के परिवार से मुलाकात...
