UPTET 2019:इतने प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने दर्ज की आपत्ति..सबसे ज़्यादा पर्यावरण विज्ञान में..!
On
यूपी टेट की ऑफिशियल आंसर की आने के बाद अभ्यर्थियों को प्रश्नों के उत्तर में आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
प्रयागराज:यूपी टेट(up tet 2019) की ऑफिशियल आंसर की जारी होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज की है।

ये भी पढ़े-UPTET:आंसर की देख लड़की ने उठाया यह ख़ौफ़नाक क़दम..फेल होने की थी आशंका..!
सर्वाधिक पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां की गई हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 5, हिन्दी 9, अंग्रेजी 6, संस्कृत 2, गणित 3 और पर्यावरण के 15 प्रश्नों पर कुल 915 आपत्तियां की गई हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 3, हिन्दी 4, अंग्रेजी 2, संस्कृत 2, विज्ञान/गणित के 5 व पर्यावरण के 8 प्रश्नों पर कुल 119 आपत्तियां की गई हैं।
आपको बता दे कि आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद बोर्ड 31 जनवरी को संशोधित आंसर की और फ़िर 7 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा करेगा।
Tags:
Related Posts
Latest News
27 Jan 2026 08:33:18
आज 27 जनवरी 2026 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और सकारात्मक बदलाव लेकर आया है. बजरंगबली की...
