Noida Crime News: रेप के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक ने कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी ! लापरवाही बरतने पर पूरी चौकी सस्पेंड
यूपी (Up) के नोएडा (Noida) बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना (Chipiyana) बुजुर्ग चौकी में पुलिस कस्टडी के दौरान एक युवक ने फांसी लगा कर सुसाइड (Accused Hanged in Custody) कर ली. बताया जा रहा कि युवक को एक रेप के मामले (Rape Case) में पुलिस पूछताछ के लिए चौकी लेकर आई थी, लेकिन इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला सामने आया है. दरअसल चिपियाना पुलिस चौकी में पुलिस रेप के आरोपी को पूछताछ करने के लिए पुलिस चौकी लेकर आई थी लेकिन पुलिस हिरासत के दौरान युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कस्टडी में फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस महकमे के हाथ-पांव फूल गए वही मामले की सूचना पुलिस कमिश्नर को मिलते ही तुरन्त कार्रवाई करते हुए उन्होंने पूरी चौकी को ही सस्पेंड कर दिया.
उधर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं अब पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम डॉक्टरों की निगरानी में वीडियोग्राफी के जरिए किया जाएगा. हालांकि घटनास्थल की जांच की जा रही है वहीं पुलिस अधिकारियों ने चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की प्रारंभिक जांचकर 3 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.
युवक पर महिला सहकर्मी ने लगाए थे रेप के आरोप
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला योगेश नाम का व्यक्ति चिपियान गांव के पास एक निजी कंपनी में काम करता था उसके साथ काम करने वाली महिला ने उस पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी इसके बाद महिला की शिकायत की जांच के लिए लखनऊ से पुलिस टीम नोएडा आई थी. इसी संदर्भ में युवक योगेश को पुलिस चौकी बुलाया गया था जहां पर एक महिला कांस्टेबल की निगरानी में छोड़कर पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची थी लेकिन जब सभी लोग वापस आए तो कमरे का दरवाजा बंद था और उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
3 दिनों में मांगी जांच की रिपोर्ट
आरोपी युवक को फांसी के फंदे पर झूलता देख सभी के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में योगेश को अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा करने लगे. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. हंगामा की सूचना पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस चौकी द्वारा लापरवाही बरतने पर पूरी चौकी को सस्पेंड करते हुए इसकी जांच पुलिस अधिकारियों को सौंपते हुए तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है.
लगातार उत्तरप्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में
हालांकि पुलिस कस्टडी में या पुलिस की लापरवाही के चलते यह कोई पहला मामला नहीं है बताते चले कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी 2 दिन पहले एक चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से तंग आकर एक सब्जी विक्रेता ने आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली थी आत्महत्या करने से पहले उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार चौकी इंचार्ज और कॉन्स्टेबल को बताया था इस घटना के बाद से ही आरोपी चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल मौके से फरार है इतना कुछ होने के बावजूद शाम होते होते शिकायत लेकर चौकी पहुँचे एक शख्स ने पुलिस और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे.