Navratri 2022:यूपी के इस शहर में पूरे नवरात्र बन्द रहेंगीं मीट की दुकानें. अधिकारी बोले चल जाएगा बुलडोजर
यूपी के गाजियाबाद शहर में अगले अगले नौ दिनों तक शहर की सभी मीट, मछली अंडा औऱ नानवेज होटलो को बन्द रखने का आदेश प्रशासन की तरफ़ से दिया गया है. Ghaziabad Meet Shop Closing Order chaitra navratri 2022

Ghaziabad News:यूपी के गाजियाबाद में 9 दिन के लिए मीट की दुकानें और नॉनवेज होटल बंद करा दिए गए हैं.नवरात्रि के 9 दिनों तक मुर्गा, मीट, मछली की दुकानें बंद रहेंगी.प्रशासन की तरफ से टीमें बनाई गई हैं, जो शहर में नौ दिनों तक मीट की दुकानों पर नजर रखेंगी, इसे लेकर निगम की टीम शहर में घूम रही है और जो शॉप खुली दिखाई दे रही है उसे बंद करवा रही है.खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि अगर अब दुकानें खुली दिखीं तो बुलडोजर चलवा दूंगा.
बता दें कि आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसी आदेश को लागू करने के लिए गाजियाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में आया. इसके लिए छह टीमें बनाई गई और सारी मीट की दुकानें बंद करवाईं गई हैं.
उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने एक अप्रैल को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि नवरात्रि के दृष्टिगत शहर के सभी मंदिरों में साफ सफ़ाई व प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए और साथ ही 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक (9 दिवसीय नवरात्रि) शहर की सभी मीट मांस की दुकानें बंद कराई जाएं. महापौर के इसी आदेश के क्रम में अधिकारी शहर की सभी मीट मछली दुकानें बंद करा रहें हैं.