Yogi Shamshan Ghat : यूपी में श्मशान घाट में अंतिम संस्कार को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्मशान घाट (shamshan ghat) में अंतिम संस्कार में बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि गाय के उपले और लकड़ी का बराबर मात्रा में उपयोग किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति इसका निरीक्षण करेंगे
हाईलाइट्स
- योगी सरकार का बड़ा फैसला गोवंश के उपले से होगा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार
- अंतिम संस्कार के दौरान लकड़ी और उपले का होगा बराबर मात्रा में उपयोग
- श्मशान घाट में संबंधित अधिकारी करेगा निरीक्षण और शासन को भेजेगा रिपोर्ट
Yogi Shamshan Ghat : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए गोवंश और पर्यावरण को बचाने की बात कही. बैठक के दौरान अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि श्मशान घाट में 50 प्रतिशत लकड़ी और 50 प्रतिशत गोवंश के गोबर से बने उपले (गोइठा) का प्रयोग किया जाएगा साथ ही संबंधित क्षेत्र का अधिकारी इसका निरीक्षण भी करेगा
श्मशान घाट में गोवंश के गोबर से बने उपले से होगा अंतिम संस्कार...
सोमवार को लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की गोवंश के गोबर से बने उपले से अंतिम संस्कार करने से पर्यावरण सहित निराश्रित गोवंश के संरक्षण को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के दौरान लकड़ी और उपले (गोइठा) का बराबर मात्रा में उपयोग किया जाए.
साथ ही उससे होने वाली आय का उपयोग गोवंश के लिए किया जाए जिससे दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि हो सके. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि श्मशान घाट में इसका निरीक्षण किया जायेगा साथ ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजनी होगी