Up Panchayat Chunav:पंचायत चुनाव की तारीखों पर मंथन शुरू
यूपी में पंचायत चुनाव कराए जाने की तैयारियां शुरू हैं, इस बीच ख़बर आ रही है कि शासन स्तर पर पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर मंथन शुरू हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है।चुनाव अब अप्रैल महीने में होने की सम्भावना है।पहले मार्च में चुनाव कराए जाने की योजना थी।लेक़िन अब तक आरक्षण का शासनादेश नहीं आया है।उम्मीद की जा रही है कि 15 फरवरी तक आरक्षण को लेकर सरकार की तरफ़ से दिशा निर्देश जारी होंगें।up panchayat chunav 2021
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि 19 मार्च को योगी सरकार की चौथी वर्षगांठ है।इस अवसर पर राज्य सरकार व भाजपा पूरे प्रदेश में अपनी उपलब्धियों के कार्यक्रम करने की योजना बना रही है।ऐसे में यदि 19 मार्च से पहले आचार संहिता लागू हो गई तो फ़िर कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे।Up panchayat chunav election date
इसी के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार 19 मार्च के बाद अधिसूचना जारी करेगी औऱ अब अप्रैल महीने में चुनाव कराए जाएंगे।