बसपा सुप्रीमो मायावती का तांडव विवाद पर बयान, क्या कहा है उन्होंने जान लें
तांडव वेब सीरीज़ (tandav) को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसमें बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ़ से भी टिप्पणी की गई है, क्या कुछ कहा है उन्होंने, जानें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट में..
लखनऊ:हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई तांडव वेब सीरीज को लेकर काफ़ी घमासान मचा हुआ है।वेब सीरीज़ पर आरोप है कि उसमें काफ़ी दृश्य हैं जिसमें हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया गया है।जगह जगह इस वेब सीरीज का विरोध हो रहा है।Tandav
भाजपा नेता तांडव के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं।यूपी की योगी सरकार भी इस वेब सीरीज़ का विरोध कर रही है।लखनऊ के हजरतगंज थाने में इसी सिलसिले में वहां तैनात एसएसआई द्वारा वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।Tandav controversy
यूपी की राजनीति में अच्छी खासी पकड़ रखने वाली बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती की तरफ़ से भी इस मामले में ट्वीट किया गया है।
मायावती (mayawati) ने कहा है कि ’ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो। mayawati statement on tandav
मायावती के इस ट्वीट के बाद कई तरह की मतलब निकाले जा रहें हैं।ऐसा भी कहा जा रहा है कि मायावती अब खुलकर बीजेपी की तरफ़ से बैटिंग कर रहीं हैं।