SDM का धरना:भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाना पड़ा भारी..किए गए निलम्बित.!
यूपी के प्रतापगढ़ ज़िले में डीएम और दो एसडीएम के विरुद्ध भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार डीएम आवास पर ही धरने पर बैठे अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय को ही शासन ने सस्पेंड कर दिया है..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:अपने जिले के डीएम के विरुद्ध धरना देना एसडीएम को महंगा पड़ गया।प्रयागराज मंडलायुक्त की रिपोर्ट पर शासन ने धरना देने वाले एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है।Pratapgarh sdm dharna
ये भी पढ़ें-UP:डीएम के खिलाफ DM आवास में ही धरने पर बैठे एसडीएम..!
प्रतापगढ़ ज़िले में तैनात एक अतिरिक्त एसडीएम विनीत कुमार ने डीएम व दो एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी सहित डीएम आवास पर ही शुक्रवार को धरने पर बैठ गए थे।धरना क़रीब चार घण्टे चला।Pratapgarh sdm suspend
धरना देने वाले एसडीएम विनीत उपाध्याय ने डीएम औऱ दो एसडीएमों पर एक विद्यालय के मामले में भ्रष्टाचार का करने आरोप लगाया है।पीसीएस अधिकारी विनीत उपाध्याय ने डीएम डॉ.रुपेश कुमार पर फाइलें दबाने का गंभीर आरोप लगाया है।विनीत उपाध्याय का आरोप है कि एसडीएम सदर, एडीएम वित्त तथा डीएम डॉ. रुपेश कुमार ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है।Pratapgarh dharna sdm suspend
ये भी पढ़ें-UP:यूपी के दो चर्चित IPS अफ़सरों दर्ज हुई एफआईआर..लगें हैं गम्भीर आरोप.!
क़रीब चार घण्टे तक डीएम आवास में बने कार्यालय में एसडीएम का धरना चला।इसके बाद शाम को शासन की तरफ़ से धरना देने वाले एसडीएम विनीत उपाध्याय का अनुशासन हीनता के मामले में निलंबन कर दिया गया।