UP:150 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे मुगल म्यूजियम को लेकर सीएम योगी का बड़ा फ़ैसला.!
सोमवार रात अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करते हुए सीएम योगी ने आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूज़ियम को लेकर बड़ा फैसला किया है..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:सोमवार रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ले रहे सीएम योगी ने आगरा में बन रहे निर्माणधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलने का फ़ैसला लिया है।150 करोड़ की लागत से बन रहे इस संग्रहालय का नाम अब छत्रपति शिवाजी जी महाराज के नाम पर होगा।agra mughal museum
सीएम योगी ने कहा कि हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते हमारी सरकार राष्ट्रवादी विचारों की पोषक है।सीएम योगी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। cm yogi mughal museum
यह म्यूजियम ताजमहल के पूर्वी गेट पर बन रहा है।जिसकी अनुमानित लागत 150 करोड़ है।सीएम योगी ने यूपी सरकार के पर्यटन विभाग को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुगल म्यूजियम आगरा
ये भी पढें-UP:देर रात फ़िर बदले गए कई जिलों के डीएम..राजेश पांडेय ठंडे बस्ते में.!
सीएम योगी ने इस निर्णय के बाद ट्वीट भी किया है उन्होंने लिखा है कि-"आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा।आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं।हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं।
जय हिन्द, जय भारत।"