
Kanpur crime : हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड मामले में आरोपित सलमान काना व साथी गिरफ्तार,घटना का सीसीटीवी आया सामने
सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के करीबी पूर्व पार्षद जेल में बंद मन्नू रहमान के हिस्ट्रीशीटर भाई सैफ उर्फ भोलू पर सलमान काना ने साथियों के साथ मिलकर शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए थे जहां पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद करते हुए हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सलमान काना और साथी आतिफ को घटना के 24 घण्टे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है.

हाईलाइट्स
- हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड मामले में दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बीते दिनों मूलगंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर गोली मारकर कर दी थी हत्या
- घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
Two accused arrested in history sheeter murder case : आपको बता दे जेल में बंद पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के हिस्ट्रीशीटर भाई सैफ उर्फ भोलू हत्याकांड मामले में 24 घण्टे के भीतर ही कानपुर पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी सलमान काना और आतिफ को गिरफ्तार किया है साथ ही हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों की माने तो लेनदेन के विवाद में हत्या की गई थी.

लेनदेन के विवाद में मारी गोली
आपको बता दें कि मूलगंज निवासी मृतक हिस्ट्रीशीटर सैफ उर्फ भोलू जबर भी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और पकड़ा गया आरोपी सलमान काना भी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है सूत्रों की माने तो दोनों में सट्टे को लेकर लेनदेन का विवाद था जिसमे काना अपने साथियों को लेकर सैफ को धमकाने पहुंचा था जहां पहले काना ने उसे घर से बुलवाया और अकेले में बात करने लगा कुछ देर बाद ही दोनों में विवाद हो गया तब तक काना के आधा दर्जन से ज्यादा साथियों ने उस पर धावा बोल दिया
जहां गुस्से में काना ने सैफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी. गम्भीर हालत में सैफ को हैलट ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई. 24 घण्टे के अंदर ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सलमान काना और आतिफ को गिरफ़्तार कर लिया है वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक एक चीज़ साफ दिखाई दे रही है.
पकड़े गए आरोपी सलमान काना की खँगाली जा रही हिस्ट्री
इस पूरे मामले में कानपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जल्द ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लगातार पुछताछ की जा रही है, मूलगंज में रहने वाला सैफ उर्फ भोलू जबर भी हिस्ट्रीशीटर था जिसके ऊपर भी आपराधिक मामले दर्ज है कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था, पकड़ा गया आरोपित सलमान काना भी आपराधिक किस्म का है जिसकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
