Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Old Tyres Made Domestic Furniture: पुराने घिसे टायरों से घरेलू फर्नीचर बना रहीं कानपुर की वैशाली, विदेशों तक इन उत्पादों की डिमांड

Old Tyres Made Domestic Furniture: पुराने घिसे टायरों से घरेलू फर्नीचर बना रहीं कानपुर की वैशाली, विदेशों तक इन उत्पादों की डिमांड
पुराने टायरों से घरेलू फर्नीचर

Kanpur Vaishali News: पुराने घिसे टायर्स का आप क्या करते हैं, शायद कबाड़ में दे देते होंगे, शायद आपको नहीं पता कि इन टायरों की कितनी वेल्यू है, कबाड़ में देंगे तो इसे जला दिया जाएगा, जिससे प्रदूषण में इजाफा होगा. कानपुर की वैशाली ने पुराने टायरों का प्रयोग घर के फर्नीचर बनाने में कर दिया. उनके टायर से बनाये गए घरेलू उत्पादों की मांग भारत ही नहीं विदेशों तक है. वैशाली इन टायरों से गमला, झूले,प्लांट बास्केट स्टूल,कुर्सी, आउट डोर फर्नीचर, गार्डन चेयर, आउट डोर पूल फर्नीचर बनाती हैं. लोगों में इनके उत्


हाईलाइट्स

  • पुराने घिसे टायरों से बना रही घरेलू फर्नीचर, कानपुर की वैशाली की सराहनीय पहल
  • आईआईटी एक्सपर्ट्स की राय लेकर शुरू किया स्टार्टअप
  • झूले, गमले, गार्डन चेयर, मेज व अन्य उत्पाद आकर्षण का केंद्र, विदेशों तो डिमांड

Domestic furniture being made from old tyres : मन में कुछ अलग करने का दृढ़संकल्प हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. आपने कभी पुराने घिसे टायरों का प्रयोग घरेलू उत्पाद बनाने में किया है, आप सोच रहे होंगे टायरों से घरेलू उत्पाद का क्या मतलब है, चलिए आपको बताते हैं कि कानपुर की वैशाली ने पुराने घिसे टायरों का प्रयोग ऐसे घरेलू फर्नीचर उत्पादों को बनाने में किया है, जिसकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है. वैशाली ने इस स्टार्टअप के लिए आईआईटी एक्सपर्ट्स की राय भी ली है.

कानपुर की वैशाली की सराहनीय पहल

कानपुर के आर्यनगर क्षेत्र में रहने वाली वैशाली बियानी का यह बिजनेस काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसकी लोकप्रियता देश के अलावा बाहर विदेशों में भी है. वैशाली ने पुराने घिसे टायरों का प्रयोग कर उसे नए कलेवर में ढाल कर घरेलू उत्पाद बना रही हैं. बेहतर डिजाइन के साथ वैशाली ने टायरों से ही गमला,झूले, गार्डन टेबल और कुर्सी,आउट डोर फर्नीचर,ग्राउंड फर्नीचर, पूल फर्नीचर बना दिये. जिनकी डिमांड भी तेजी से ग्राहकों में आने लगी. उन्होंने ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया. 

पुराने टायरों से घरेलू फर्नीचर विदेशों में बढ़ी डिमांड

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर के इतिहासकार ने कर दिया दावा ! क्या है 300 साल पुराना सच, कैसे बना मकबरा और आबूनगर

वैशाली का मकसद इन पुराने टायरों को लेकर यह है, कि अक्सर पुराने टायरों को फेंक दिया जाता या कबाड़ के भाव दे दिया जाता है, फिर इन टायरों को जला दिया जाता है, जिससे सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की सामने आती है. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए प्रदूषण खत्म करने के संदेश को लेकर उन्होंने इन टायरों को इस तरह से प्रयोग में लाया. उनका यह प्रयोग आज कहीं न कहीं सफल जरूर साबित हुआ है. वैशाली ने इन टायरों से घरेलू फर्नीचर बना दिये,जिन्हें विदेशों में भी बेहद पसंद किया जा रहा है. 

Read More: राजनीतिक वर्चस्व का अखाड़ा बना सरकंडी: शासन से शिकायत के बाद ऐतिहासिक जांच शुरू

आईआईटी एक्सपर्ट्स की राय लेकर शुरू किया स्टार्टअप

Read More: Lucknow News: नरेडको यूपी इकाई का भव्य शुभारंभ, डॉ० अजय पाण्डेय 'सत्यम' को सौंपी गई उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी

वैशाली ने बीएससी के बाद मैनेजमेंट से डिप्लोमा किया है, 2018 से वैशाली नें इस बिजनेस में कदम रखा,  स्टार्टअप के लिए आईआईटी एक्सपर्ट्स की राय ली, पुराने टायरों के रबर के गुण सीखे, उत्पादों की फिनिशिंग समेत कई जानकारी साझा की. और अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने यह बिजनेस शुरू कर दिया. अब वैशाली के पास खुद की अच्छी टीम है, उनके टायरों वाले फर्नीचर की, जर्मनी, साउथ अफ्रीका,दुबई और इंग्लैंड तक डिमांड है. वहां से बराबर ऑर्डर आ रहे हैं. यह सारे उत्पाद किसी भी मौसम में खराब नहीं होते हैं जिस वजह से इनकी ड्युरेबिलिटी और लाइफ लांग होती है.

कानपुर के मोतीझील को थीमपार्क के रूप में सजाया

वैशाली ने कानपुर के मोतीझील पार्क को भी सजाने के कार्य किया, झूले, कुर्सी ,मेज, चिम्पेनजी,हाथी व अन्य की सज्जा की है. 4 टायर से 5 फीट के झूले तैयार होते हैं. ग्राउंड चेयर, आउटडोर लिविंग रूम,राउंड शेप काफी टेबल,मिनी फ्लावर प्लांट की ज्यादा डिमांड है. वैशाली के पास कई बड़े काम भी आ रहे है, लोगों के मन के मुताबिक ऑर्डर पर वे उत्पाद तैयार कर सकती है.

Latest News

Fatehpur News: खागा में भीषण सड़क हादसा ! नगर पंचायत ईओ देवहूति पांडेय गंभीर रूप से घायल, कानपुर रेफर Fatehpur News: खागा में भीषण सड़क हादसा ! नगर पंचायत ईओ देवहूति पांडेय गंभीर रूप से घायल, कानपुर रेफर
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में नगर पंचायत खागा की कार्यपालक अधिकारी...
Fatehpur News: फतेहपुर में दिवाली की रात भड़की आग ! भाजपा नेता के भाई की बस राख में तब्दील, दो वाहन क्षतिग्रस्त
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में आग के बाद भी प्रशासन लापरवाह! बिक रहा है प्रतिबंधित दईमार पटाखा
Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील
Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर
आज का राशिफल 18 अक्टूबर 2025: धन, प्रेम और भाग्य का संगम ! जानिए किस राशि पर बरसेगी कृपा

Follow Us