Kanpur Zoo News: भीषण गर्मी से बचाव के लिए कानपुर प्राणि उद्यान ने किए विशेष इंतजाम ! बाड़ों में कूलर व अन्य बाड़ों में लगाये गए वाटर स्प्रिंक्लर
कानपुर (Kanpur) समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी (Summer) से हाल-बेहाल है. सुबह 8 बजते ही हवा में एकदम से परिवर्तन (Heat Wave) देखने को मिल रहा है. मतलब सीधे गर्म हवाएं सुबह से ही दिनभर जीना दूभर किये हैं. इंसान के साथ-साथ वन्य जीव (Wildlife) भी गर्मी से बिलबिला उठे हैं. कानपुर प्राणी उद्यान (Kanpur Zoo) में गर्मी से बचाव के लिए वन्यजीवों के लिए खास इंतजाम किए हैं. जानिये ये ख़ास इंतजाम क्या-क्या हैं.
कानपुर प्राणि उद्यान ने गर्मी को लेकर किये खास इंतजाम
गर्मी (Summer) इन दिनों अपनी चरम सीमा पर है सुबह होते ही गर्म हवाएं (Heat waves) चलना शुरू हो जाती है. तापमान में एकदम से परिवर्तन होते देखा जा रहा है, मई का महीना शुरू हो चुका है और गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू हो गया है. इस गर्मी से जहां एक तरफ आम इंसान बेहाल है वही जानवरों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. कानपुर के प्राणी उद्यान ने जानवरों को इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं जिसमें खास तौर पर बंद बाड़ो में कूलर लगाए गए हैं तो वहीं खुले बाड़ों में स्प्रिंकल वॉटर का प्रयोग किया गया है खास तौर पर उन बाड़ों में जिसमें बाघ, शेर और तेंदुआ रहते हैं उसमें कूलर लगाए गए हैं तो वही खुले बाड़ों में स्प्रिंकल वॉटर की बौछारें जानवरों को इस गर्मी से राहत प्रदान कर रही है.
वन्यजीवों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए की गई तैयारी
कानपुर प्राणी उद्यान के वन निरीक्षक नावेद इकराम ने बताया कि गर्मी को देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर में वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. शेर, तेंदुआ व बाघों के बाड़ों में कूलर व अन्य वन जीवों के खुले बाड़ों में वाटर स्प्रिंक्लर लगाए गए हैं. इससे एक तो पानी की बौछारो से राहत मिलेगी. हर तरफ उनकी सुरक्षा को देखते हुए व गर्मी से निजात दिलाने के लिए यह प्रक्रिया की गई है.
डाइट में लिक्विड की मात्रा बढ़ाई गई
यही नहीं प्राणि उद्यान में वन्य जीवों के डाइट में परिवर्तन किया गया है. वन्यजीवों की डाइट में लिक्विड (Liquid) वाली चीजों को जोड़ा गया है. भारी भोजन की अपेक्षा ज्यादा लिक्विड वाली जानवरों को चीज़ दी जा रही है जिससे उनके शरीर में पानी की कमी ना होने पाए. इसके साथ ही विटामिंस, मिनरल्स और मल्टीविटामिन भी दिए जा रहे हैं.
भीषण गर्मी का हाहाकार मचा हुआ है जिसकी वजह से पर्यटकों की आने वाली संख्या प्राणि उद्यान में घटी है. गर्मी की वजह से बहुत ही कम पर्यटक चिड़ियाघर घूमने पहुंच रहे हैं. कानपुर प्राणी उद्यान द्वारा लगातार पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए खाद इंतजाम किए जा रहे हैं उसके बावजूद गर्मी की वजह से पर्यटको की संख्या में कमी आई है.