Kanpur Sex Racket News: कानपुर के इस होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा ! पुलिस की रेड में पकड़े गए लड़के-लड़कियां
Kanpur Sex Racket News: कानपुर के फीलखाना स्थित नामी होटल रॉयल गैलेक्सी में पुलिस ने छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, होटल से 1 महिला, 3 युवतियां और 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस को कमरे से आपत्तिजनक सामग्री के साथ एल्कोहल भी बरामद हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हाईलाइट्स
- कानपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फीलखाना क्षेत्र स्थित होटल में चल रहा था देह व्यापार धंधा
- पुलिस को इस होटल में देह व्यापार की मिल रही थी सूचना, 1 महिला, 3 युवती, 3 युवक गिरफ्तार
- आपत्तिजनक सामग्री भी मिली होटल से, मॉल रोड स्थित फीलखाना का मामला
Police busted sex racket running in hotel : कानपुर में पहले भी कई होटलों में सेक्स रैकेट की सूचना मिलती रही है, जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त आखिर ये लोग कौन हैं, क्योंकि कई दफा ऐसी सूचनाएं पुलिस को मिलती रहती है, कानपुर के नजीराबाद में कुछ महीनों पहले एक स्पा सेंटर में रैकेट पकड़ा गया था, चोरी-छिपे ये जिस्मफरोशी का गोरखधंधा आखिर इन नामचीन होटलों में कैसे फूल रहा है यह बड़ा सवाल है, फिलहाल पुलिस ने कानपुर के इस होटल में रेड करते हुए 7 को हिरासत में लिया है. होटल संचालक की तलाश जारी है.
होटल में चल रहा था देह व्यापार पुलिस ने की रेड
कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत उस वक्त हड़कम्प मच गया जब शहर के बीचों-बीच एक होटल में देह व्यापार चलने की सूचना पुलिस को मिली, एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल रॉयल गैलेक्सी में रेड की, वहां स्थित कमरों में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियों को पकड़ा, पुलिस की रेड की सूचना पर हड़कम्प मच गया, लोगों की होटल के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गयी.
होटल से युवक-युवतियां और आपत्तिजनक सामग्री बरामद
एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने बताया कि इस रॉयल गैलेक्सी होटल में कई दिनों से सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना मिल रही थी, आज इस होटल में रेड करते हुए वहाँ से 1 महिला, 3 युवतियों और 3 युवकों को दबोच लिया. और सभी को पकड़कर थाने ले आये. आपको बताते चले कि होटल से आपत्तिजनक सामग्री कंडोम और यूज्ड कंडोम बरामद हुए है और शराब, बियर की बोतल भी मिली हैं, होटल संचालक फरार है तलाश की जा रही है.
होटल संचालक फरार तलाश जारी, रेंट पर दे रखा था होटल
होटल संचालक का नाम आशु गुप्ता है, समरजीत नाम के व्यक्ति ने इसे किराए पर ले रखा था और वहां सेक्स रैकेट चलवा रहा था, दलाल गयाशंकर तिवारी और पूजा यादव ग्राहकों को लालच देकर दलाली का काम करते थे, जिसके एवज में इन्हें 150 से 200 रुपये मिलते थे, पकड़ी गई लड़कियां लोकल व कुछ पास जिले उन्नाव की है, फिलहाल होटल संचालक और रेंट पर होटल लेने वाले शख्श की तलाश की जा रही है, आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.