Kanpur Crime : अजीबोगरीब मामला ! सिरफिरा आशिक लॉकअप में निगल गया छिपकली
कानपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सिरफिरे आशिक ने लॉकअप में छिपकली मार कर खा ली. तबियत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए.आनन-फानन में पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां उसे गम्भीर हालत में हैलट के लिए रिफर कर दिया गया.
हाईलाइट्स
- कानपुर में अजीबोगरीब मामला, सिरफिरे युवक निगल गया छिपकली
- कानपुर के साढ़ थानां क्षेत्र का है मामला, युवती को भगा कर ले जाने का आरोप
- युवती के परिजनों ने की थी शिकायत, पुलिस ने युवक को डाला लॉकआप मे
Man swallowed lizard in lockup : कानपुर के साढ़ थाने के लॉकअप में बंद एक सिरफिरे प्रेमी ने ऐसा कार्य किया कि, सुन कर सभी सन्न रह जाएंगे. प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लॉकअप में डाला था.जहां उसने गुस्से में अपने को मारने का ऐसा प्रयास किया कि क्या कहें, फिलहाल उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है.
लॉकअप में सिरफिरे ने करी ऐसी करतूत
कानपुर के साढ़ थाना के लॉकअप में बंद एक सिरफिरे प्रेमी ने अंदर छिपकली मारकर निगल ली. हालत बिगड़ते ही जब पुलिस ने उससे पूछा तो उसने बताया कि छिपकली खा ली है.यह बात सुन पुलिसकर्मियो के होश उड़ गए.जिसके बाद गम्भीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया.
युवती को भगा ले जाने के आरोप में बंद था लॉकअप में
दरअसल मामला कुछ इस तरह है कि फतेहपुर मलवां निवासी महेश का साढ़ की युवती से प्रेम प्रसंग था.जहां महेश युवती को लेकर कई दिन से गायब था, युवती के परिजनों की माने तो युवती उसे नहीं जानती थी बाजार गई थी तबसे गायब थी. युवती के परिजनों ने इस मामले की शिकायत साढ़ थाने में की थी, पुलिस को लोकेशन बैंगलोर मिली, जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आयी. प्रेमी महेश को लॉकअप में डाल दिया .
जेल जाने के भय से लॉकअप में निगल ली छिपकली,बिगड़ी हालत
लॉकआप मे बेचैन महेश ने जेल जाने के डर से छिपकली मार कर उसे खा लिया. कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी.पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सिरफिरे ने छिपकली खा ली है.उसे उल्टियां कराई गईं लेकिन उसकी हालत और बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में पुलिसकर्मी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे हैलट रिफर कर दिया गया ,फिलहाल खबर मिलने तक उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.