Up Governor In Kanpur : कानपुर पहुंची आनंदीबेन पटेल, कहा भावी पीढ़ी बने हर क्षेत्र में मजबूत,बेहतर शिक्षा और तकनीक के लिए प्रशिक्षण जरूरी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र का लोकार्पण किया लो का लोकार्पण के बाद राज्यपाल ने कहा कि भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है.
हाईलाइट्स
- कानपुर पहुंची राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल,किया मुक्त विश्वविद्यालय का लोकार्पण
- राज्यपाल ने कहा भावी पीढ़ी को बढ़ाने की जरूरत
- भावी पीढ़ी व युवाओ को मिले नई दिशा ,प्रशिक्षण आवश्यक
Up Governor inaugurated UPRTOU building : गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कानपुर पहुंची जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र का लोकार्पण करते हुए बड़ा हर्ष व्यक्त किया,जहां उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के केंद्रों से नई स्किल व कौशल और नए पाठ्यक्रमो के लिए सर्वे हो जिससे भावी पीढ़ी मजबूत हो.
मुक्त विश्वविद्यालयों से बढ़ी आशाएं
अभी तक कानपुर में किराए पर इस विश्वविद्यालय को संचालित किया जा रहा था वही अब जूही स्थित नवनिर्मित भवन राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय पूरी तरह से आधुनिकता से भरपूर है ,इस नई बिल्डिंग का राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा लोकार्पण किया गया, इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे.
मंच से राज्यपाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी बेहतर शिक्षा से वंचित न हो, मुक्त विश्वविद्यालय से लोगों को काफी आशाएं हैं, शहर औद्योगिक क्षेत्र है यहां कौशल विकास जैसे पाठ्यक्रमो को बढ़ावा दिया जाए,युवाओ को बेहतर तकनीक,कौशल विकास और प्रशिक्षण की जरूरत है, विश्वविद्यालयों में नए पाठ्यक्रम हो युवाओ को उसके लिए प्रशिक्षित किया जाए. जिससे वह कौशल विकास प्रशिक्षण पाकर कौशल युक्त रोजगार भी प्राप्त कर सकें.आज की हमारी भावी पीढ़ी को बढ़ाने की जरूरत है जिसके लिए स्किल डेवलपमेंट होना आवश्यक है.
राज्यपाल ने कहा कि किसानो को भी जानकारी दी जाए जिससे उन्हें भी जानकारी उपलब्ध हो सके, जो मुक्त विश्वविद्यालय है उन्हें भी तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ एमओयू करना चाहिए जिससे युवा पीढ़ी पढ़ाई में अपनी तकनीक डेवलप कर सके.