Jhanshi Railway Station New Name:झाँसी रेलवे स्टेशन अब इस नाम से जाना जाएगा जानें वजह
झाँसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा.इसको लेकर प्रक्रिया पूरी हो गई है.अब जल्द ही झांसी का रेलवे स्टेशन इस नए नाम से जाना जाएगा. Jhanshi Railway Station New Name
Jhanshi Railway Station New Name:यूपी में शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जानें का सिलसिला अभी भी शुरू है.अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा.झाँसी स्टेशन (Jhansi Station ) अब वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन (Virangana Laxmi Bai Railway Station ) के नाम से जाना जाएगा.प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government News) ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें कि भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रभात झा (MP Prabhat Jha) सहित कई स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कुछ वर्ष पहले झांसी में आयोजित रेलवे की बैठक में झांसी का नाम रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmi Bai) के नाम पर किये जाने की मांग की थी. इस पर रेलवे ने सहमति जताते हुये प्रक्रिया शुरू की थी जिसे गृह मंत्रालय व यूपी सरकार की मंजूरी मिल गई है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) ने इस पर ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश का झांसी रेलवे स्टेशन अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा.’
बता दें कि इसके पहले योगी सरकार कई शहरों औऱ फिर उनके रेलवे स्टेशनों का नाम बदल चुकी है, जिनमें प्रमुख रूप से इलाहाबाद का प्रयागराज, मुगलसराय का दीन दयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद का अयोध्या किया जाना शामिल है.