
Uttar Pradesh Weather:फतेहपुर में बारिश की सम्भावना मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
On
अगले कुछ दिनों में शीतलहर औऱ ठंड बढ़ने का अनुमान है.क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.फतेहपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक सचिन शुक्ला ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं. Uttar Pradesh Weather Fatehpur Weather Report
Uttar Pradesh Weather:उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है.26 दिसम्बर से आसमान में बादल छाए रहेंगें. हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.मौसम विभाग का अनुमान है कि क्रिसमस के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. जिसका असर यूपी में पड़ेगा.Up Weather News

उन्होंने किसानों को सलाह दी है की फसलों में अभी मौसम साफ होने तक सिंचाई स्थगित कर दे और किसी भी फसल की बोआई का कार्य भी मौसम साफ होने तक स्थगित करे.पशुपालक अपने पशुओं को ठंड से बचाने का प्रबंध करे और पशुओं के विछावन को सुखा कर ही डाले. तथा मुर्गीपालक किसान मुर्गीखाने में 16 से 17 घंटे प्रकाश का प्रबंध करे. Uttar Pradesh Weather
Tags:
Related Posts
Latest News
04 Nov 2025 22:37:18
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में इंसाफ की तलाश में एक पिता ने मंगलवार को ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे प्रशासन...
