
Fatehpur UP News:ज़िले में नहीं थम रही गौकशी भारी मात्रा में बरामद हुआ प्रतिबंधित माँस कई गिरफ्तार

ज़िले में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित माँस का कारोबार हो रहा है,सरकार की सख़्ती के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से गौतस्करों के मंसूबे बढ़े हुए हैं.मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस ने प्रतिबंधित माँस ललौली थाना क्षेत्र से बरामद किया है. Fatehpur News lalauli tapani News
Fatehpur News:पुलिस की लापरवाही कहें या मिलीभगत ज़िले में गौकशी जैसा जघन्य अपराध बड़े पैमाने पर हो रहा है।गौवंश संरक्षण को लेकर योगी सरकार के किए जा रहे तमाम दावों औऱ सख़्ती की फतेहपुर में धज्जियां उड़ रहीं हैं।हमेशा से गौवंश वध के लिए कुख्यात रहे स्थानों से लगातार गौकशी के मामले प्रकाश में आते रहें हैं बावजूद इसके स्थानीय पुलिस प्रभावी रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।ताज़ा मामला ललौली थाना क्षेत्र का है। Fatehpur Gaukashi News

पुलिस ने इस मामले में आशिफ़ पुत्र अमीन निवासी बीबीपुर सदर कोतवाली, अशोक पुत्र सहादेव, फूलचन्द्र पुत्र रामआसरे पासी निवासीगण परेठी थाना ललौली को गिरफ्तार किया है।जबकि गौतस्करी से जुड़ा मास्टरमाइंड व उसके अन्य साथी फ़रार हैं। Fatehpur Tapani News Fatehpur Latest News

तपनी गाँव में हुई गौकशी की घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है।ललौली पुलिस पर गौतस्करों से मिलीभगत के आरोप लगे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि इलाक़े के तपनी सहित कई गांवों के जंगलों में बड़े पैमाने पर गौकशी हो रही है।इसके बाद प्रतिबंधित मांस को मांग के अनुसार घर घर डिलेवर किया जाता है।कई बार पुलिस को सूचना दिये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।Fatehpur Crime News Lalauli Thana

घटना की सूचना पर बजरंग दल, विहिप औऱ भाजपा से जुड़े नेता इलाक़े के लोगों के साथ थाने पहुँचें औऱ फ़रार आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी अन्यथा की स्थिति में थाने का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया।Fatehpur News
ललौली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 किलो गौमांस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।सम्बंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। Fatehpur Latest News