Fatehpur UP News:बहुआ पीएचसी में घोर लापरवाही प्रसूता ने परिसर में जना बच्चा परिजनों का हंगामा

बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार देर रात पहुंचीं एक प्रसूता को ड्यूटी में तैनात स्टाफ़ की घोर लापरवाही का सामना करना पड़ा, जिसके चलते महिला ने अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया.जिसके बाद डॉक्टरों औऱ मौजूद कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया. Fatehpur Latest News Fatehpur UP News Bahua PHC News
Fatehpur UP News:ज़िले का स्वास्थ्य महक़मा तमाम प्रयासों के बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है, ड्यूटी के प्रति डॉक्टरों औऱ कर्मियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का शिकार मरीज़ हो रहें हैं।ताज़ा मामला बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहाँ एक प्रसूता की डिलिवरी अस्पताल परिसर में हो गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। Fatehpur News

इधर आशा बहु के आने औऱ दोबारा एम्बुलेंस को फ़ोन करने के चलते क़रीब 40 मिनट का समय बीत गया।इस बीच लेबर पेन बढ़ता रहा औऱ दर्द से कराह रही प्रसूता को अस्पताल के अंदर बेड में लिटाना भी वहां मौजूद स्टाफ़ ने मुनासिब नहीं समझा और खुले में ही अस्पताल परिसर में प्रियंका ने बच्चे को जन्म दे दिया। Fatehpur Bahua PHC News
पीएचसी प्रभारी डॉक्टर विमलेश ने बताया कि प्रसूता के शरीर में हीमोग्लोबिन कम था।जिसकी जांच पहले की गई थी।इस लिए फतेहपुर के लिए रेफर किया जा रहा था।लेकिन परिजन बाहर निकलकर हंगामा करने लगे थे।ड्यूटी में महिला डॉक्टर आभा औऱ डॉक्टर विनय मौजूद थे।डिलवरी के बाद जच्चा औऱ बच्चा ठीक है।अब उन्हें जिला अस्पताल के लिए भेजा जा रहा है।Fatehpur Latest News Today