Fatehpur UP News: शादी में रोड़ा बना था लड़की का भाई प्रेमी ने कर दी हत्या!
यूपी के फतेहपुर में चांदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत क़रीब 10 दिन पहले एक 15 वर्षीय किशोर का शव जंगल में मिला था।पुलिस ने गुरुवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। Fatehpur up news chandpur thana ashish murder case

Fatehpur UP News: फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए आशीष हत्याकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि मृतक आशीष की बहन के साथ उसकी दोस्ती थी।दोनों शादी करने वाले थे।लेकिन आशीष इस रिश्ते के खिलाफ था।औऱ इसी वजह से वह शादी नहीं कर पाया था तभी उसने आशीष को मारने की योजना बना ली थी।बहाने से उसे जंगल ले गया और वहीं गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को झाड़ियो में फेंक दिया था। fatehpur police revealed thana chandpur ashish murder case
चचेरी बहन का देवर है हत्यारोपी विपुल..
जानकारी के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारोपी विपुल मृतक आशीष के चचेरी बहन का देवर है।पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी तभी यह पता चला था कि आशीष के बहन की शादी चचेरी बहन के देवर के साथ होने वाली थी।लेकिन फ़िर शादी नहीं हो पाई थी।जिसके बाद पुलिस विपुल को उसके गाँव पतसरा कोतवाली घाटमपुर कानपुर से पूछताछ के लिए उठा लाई।पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घटना की बात कबूल कर ली।
क्या है पूरा मामला..
कानपुर जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के जल्ला गांव निवासी शिवाकांती अपने बेटे आशीष कुमार (15) पुत्र स्व. सुरेश कुमार के साथ अपने मायके कुरैया मूसानगर, कानपुर आई थी। यहां से आशीष अपने चाचा राजकुमार, चचेरे भाई अंकित, मनीष के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सोमवार को चांदपुर थाना क्षेत्र के परसेढ़ा गांव आया था। बरात में शामिल आशीष रात में अचानक गायब हो गया। परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन वह नहीं मिला।
जिसके बाद आशीष की बहन दिव्या ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की। बुधवार की सुबह गांव से आधा किमी दूर झाड़ियों में आशीष का शव लोगों ने देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि आशीष के गले में निशान है और हाथ पर भी चोट है। पुलिस ने बहन की सूचना पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।