Up Panchayat Chunav:फतेहपुर में एक्टिव हुआ पुलिस प्रशासन विवादित गाँवो पर अधिकारियों की नज़र
पंचायत चुनावों में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए ज़िले का पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है,विवादित गाँवो पर अधिकारियों की नजर है, हर गाँव की एक फाइल थाने, चौकी स्तर पर तैयार की गई है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..

फतेहपुर:पंचायत चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है।चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए ज़िले का पुलिस महकमा भी मुस्तैद हो गया है।एसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर थाने औऱ चौकी स्तर पर प्रत्येक गाँव की एक फाइल तैयार की गई है।जिसमें गाँव के संदिग्ध व्यक्तियों,हिस्ट्रीशीटर, विवाद, गाँव में लाइसेंसी असलहे, पंचायत चुनाव के पूर्व प्रत्यासी व वर्तमान में दावेदार आदि का विवरण इस फ़ाइल में भरा गया है। fatehpur news
बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दो सौ गाँवो को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया है।इन गाँवो में अधिकारियों की विशेष नजर रहेगी।
इसके साथ साथ क्षेत्रीय पुलिस लगातार गांवों में घूमकर गतिविधियों में नज़र रख रखी है।ऐसे गाँवो में विशेष निगरानी की बात कही गई है जहाँ हाल ही में चुनाव से जुड़े विवादों हुए हैं।
बता दें कि इस बार एक साथ चार पदों पर चुनाव कराए जा रहें हैं।जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान औऱ ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे।
पुलिस के सामने क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना कड़ी चुनौती होगी।क्योंकि गांव से जुड़े हुए इन चुनावों में विवाद का ख़तरा सबसे ज्यादा रहता है।