
Up Panchayat Chunav:फतेहपुर में एक्टिव हुआ पुलिस प्रशासन विवादित गाँवो पर अधिकारियों की नज़र
पंचायत चुनावों में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए ज़िले का पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है,विवादित गाँवो पर अधिकारियों की नजर है, हर गाँव की एक फाइल थाने, चौकी स्तर पर तैयार की गई है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..

फतेहपुर:पंचायत चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है।चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए ज़िले का पुलिस महकमा भी मुस्तैद हो गया है।एसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर थाने औऱ चौकी स्तर पर प्रत्येक गाँव की एक फाइल तैयार की गई है।जिसमें गाँव के संदिग्ध व्यक्तियों,हिस्ट्रीशीटर, विवाद, गाँव में लाइसेंसी असलहे, पंचायत चुनाव के पूर्व प्रत्यासी व वर्तमान में दावेदार आदि का विवरण इस फ़ाइल में भरा गया है। fatehpur news

इसके साथ साथ क्षेत्रीय पुलिस लगातार गांवों में घूमकर गतिविधियों में नज़र रख रखी है।ऐसे गाँवो में विशेष निगरानी की बात कही गई है जहाँ हाल ही में चुनाव से जुड़े विवादों हुए हैं।
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा।किसी को भी माहौल ख़राब करने नहीं दिया जायेगा।गाँव वार पूरा ब्यौरा तैयार कराया गया है।Fatehpur panchayat chunav
बता दें कि इस बार एक साथ चार पदों पर चुनाव कराए जा रहें हैं।जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान औऱ ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे।
पुलिस के सामने क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना कड़ी चुनौती होगी।क्योंकि गांव से जुड़े हुए इन चुनावों में विवाद का ख़तरा सबसे ज्यादा रहता है।