Keshav Prashad Maurya Fatehpur Visit Live:फतेहपुर के ओम घाट पहुँचें डिप्टी सीएम केशव मौर्या जानें पल पल की अपडेट्स
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को फतेहपुर दौरे पर हैं तय कार्यक्रम के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर ओम घाट भिटौरा में उतरा है. Fatehpur News Keshav Prasad Maurya Fatehpur Visit
Live Blog
Fatehpur News:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम केशव मौर्या का हेलीकॉप्टर भिटौरा के ओम घाट में उतरा।यहाँ गंगा दर्शन पूजन करने के बाद घाट किनारे स्थित शिवलिंग में जल चढ़ा उपमुख्यमंत्री ने पूजा किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ओम घाट में कार्यक्रम सपंन्न कर फतेहपुर के कलक्ट्रेट गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए निकले.
ताजा अपडेट्स पाने के लिए पेज़ को रिफ्रेश करते रहें..
कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान पहुंचे केशव मौर्य, मंच पर केंद्रीय मंत्री, सभी 6 विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप उर्फ़ पप्पू सिंह मौजूद। Fatehpur News
दीप प्रज्वलन के साथ की कार्यक्रम की शुरुआत। सीएम ने मंच पर किया दीप प्रज्वलन इसके बाद करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण और शिल्यानास..
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कर रहीं हैं सम्बोधित उन्होंने ख़राब सड़को को लेकर पूर्व की अखिलेश यादव सरकार पर साधा निशाना कहा सरकंडी कि खराब सड़क की फ़ोटो अखिलेश सोशल मीडिया में डालते है इससे पहले उन्हीं की सरकार रही है।
साध्वी ने पेयजल को लेकर कहा कि सरकार लगातार काम कर रही है वह दिन दूर नही जब हर गांव में पानी की टँकी होगी और नल की टोंटी से पानी सप्लाई होगा
लोधीगंज से नऊआबाग मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर होगा. डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने की घोषणा। Fatehpur News
