
Fatehpur Love Story:हमारी उम्र भी ज़्यादा औऱ बिरादरी भी अलग समझाती रही तलाक़शुदा महिला होमगार्ड लेकिन वह नहीं माना
 
                                                 ये कहानी लव सेक्स औऱ धोखे की है.मामला यूपी के फतेहपुर ज़िले का है.जहाँ होमगार्ड विभाग में कार्यरत एक महिला औऱ पुरुष के बीच कई सालों से प्रेम सम्बन्ध चल रहे थे.लेकिन अब प्रेम में महिला को धोखा मिल रहा है.जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक से की है. (Fatehpur Home Guard Love Story)
Fatehpur Love Story:यूपी के फतेहपुर में होमगार्ड युवक अपने ही विभाग में कार्यरत अपनी उम्र से कई साल बड़ी महिला को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करता रहा.अब महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.महिला तलाकशुदा है.और साल 2011 से युवक के सम्पर्क में हैं.

मामला फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है.शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली एक महिला होमगार्ड ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसके विभाग में कार्यरत मयंक कुमार निवासी उत्तरी गौतम नगर फतेहपुर से साल 2013 में मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
मयंक ने एक दिन शादी का प्रस्ताव रखा. जिस पर महिला ने समझाया कि हमारी उम्र में काफ़ी अंतर है, मैं तुमसे काफी बड़ी हूँ औऱ तलाकशुदा भी हूँ, साथ ही दूसरी बिरादरी की हूँ हमारे तुम्हारे बीच यह सम्भव नहीं लेकिन मयंक नहीं माना औऱ धमकी देकर शारीरिक सबन्ध बनाने लगा. इस बीच दो बार महिला गर्भवती भी हो गई. जिस पर मयंक ने दबाव बनाकर गर्भपात करवा दिया.

महिला ने बताया कि जब मयंक लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था तो उसने शादी करने की बात कही.लेकिन वह अब तैयार नहीं हो रहा था. किसी तरह उसने 7 जनवरी 2019 को नोटरी के ज़रिए गवाहों के समक्ष वैवाहिक अनुबंध पत्र राजीनामा किया औऱ घर पर पुरोहित बुलाकर सप्तपदी विवाह कर लिया. परन्तु विदा करा कर अपने घर नहीं ले गया.
मयंक ने कर ली है शादी..
महिला होमगार्ड ने बताया कि मयंक ने मुझसे राजीनामा करने के बाद चोरी छिपे एक दूसरी लड़की के साथ भी शादी कर ली है. और उससे एक लड़का भी है. महिला ने बताया कि बीते 4 अगस्त को मयंक की दूसरी पत्नी आरती देवी व ननद नेहा ने मारपीट औऱ गलौच की है.

 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  