Fatehpur news:जिस बेटी का कुछ दिन पहले किया था कन्यादान उसी का क़त्ल कर पहुँच गया थाने
यूपी के फतेहपुर (fatehpur news) में शनिवार को कुछ ऐसा जिसको सुनकर हर किसी रौंगटे खड़े हो गए.एक पिता (father murdered his daughter) ने अपनी विवाहित पुत्री की गोलीमार कर हत्या कर दी.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.
फतेहपुर:शनिवार को फतेहपुर (fatehpur news)में घटी इस घटना को सुनकर हर किसी का कलेजा काँप गया है।एक पिता जिसने कुछ दिन पहले ही अपनी लाड़ली बेटी का जिन हांथो से कन्यादान किया था उन्हीं हाँथो से उसे दर्दनाक मौत दे दी।उससे ज़्यादा हैरानी की बात ये रही कि हत्यारा पिता स्वयं बाइक से थाने पहुँचा औऱ बेटी की हत्या करने की बात पुलिस के समक्ष बताई।पुलिस भी हत्या की बात सुनकर हैरान हो गई।हत्यारोपी पिता को हिरासत में लिया औऱ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचीं। fatehpur father murderd his daughter
क्या है पूरा मामला..
घटना थरियांव (thariyav) थाना क्षेत्र की है।जयसिंहपुर (jaysinghpur) गाँव निवासी चंद्रमोहन सिंह ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री स्वाती सिंह की शादी कुछ समय पहले कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी नागेंद्र सिंह के साथ की थी।बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को ससुराली जन स्वाती को लेकर मायके जयसिंहपुर पहुँचे थे।औऱ चारित्रिक दोष लगाते हुए स्वाती को वहीं छोड़कर चले गए थे।इसके बाद पिता और पुत्री के बीच वाद विवाद हुआ था। fatehpur news
शनिवार की सुबह स्वाती घर में लेटी हुई थी।वह सोकर भी नहीं उठी थी कि पिता चंद्रमोहन सीधे बेटी के बिस्तर के पास पहुँचा औऱ अपनी लाइसेंसी डबल बैरल से तीन गोलियां सटाकर सीने औऱ सिर में मार दीं। fatehpur news
इसके बाद अपनी बाइक से थरियांव थाने पहुँचा और बेटी की हत्या करने की बात बताते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस भी घटना सुनने के बाद हैरान हो गई।आरोपी पिता को हिरासत में लेने के बाद।घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेसिंक की टीमें पहुँचीं।वहां से डबल बैरल औऱ तीन ख़ाली खोखों को बरामद किया।बिस्तर पर स्वाति का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।father murder his daughter thariyav thana jaisinghpur
घर में चंद्रमोहन का बेटा औऱ पत्नी भी हैं।जो घटना के बाद से फ़रार हैं।पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि घटना में और भी कोई तो शामिल नहीं था।पुलिस ने ससुरालीजनों से भी सम्पर्क किया है।पुलिस यह भी पता कर रही है कि आख़िर ऐसा क्या हुआ था जिसके बाद पिता ने यह ख़ौफ़नाक कदम उठा लिया।