Fatehpur Haji Raza Latest News:हाजी रज़ा औऱ उनके समर्थकों की मुश्किलें बढ़ीं दर्ज हो रहे ताबड़तोड़ मुकदमें

भाजपा नेता फ़ैज़ान रिज़वी को पीटने वाले नगर पालिका प्रतिनिधि हाजी रजा औऱ उनके समर्थकों की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं.एक के बाद एक लगातार तीन मुक़दमे रजा औऱ उनके समर्थकों के ऊपर दर्ज हो गए हैं. सभी मुकदमों में गम्भीर धाराएं लगीं हुईं हैं. जिसमें रजा सहित सभी अभियुक्तों का जेल जाना तय माना जा रहा है.पढ़ें ये रिपोर्ट. Fatehpur Haji raza Latest News
Fatehpur Hazi Raza Latest News In Hindi:भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता को पीटने के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सपा नेता हाजी रजा औऱ उनके समर्थकों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं.दो दिनों के भीतर तीन मुक़दमे गम्भीर धाराओं में रज़ा औऱ उनके समर्थकों के ऊपर दर्ज हो चुके हैं.रजा के पुराने कई मामलों की फ़ाइल भी पुलिस ने पलटनी शुरू कर दी है.

इसके अलावा एक तीसरे मुकदमे की भी चर्चा है. हालांकि इसकी पुष्टि ख़बर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर रवि आनन्द की तहरीर पर भी रजा समेत उसके 50 अज्ञात साथियों के विरुद्ध बलवा, मारपीट, जानमाल की धमकी दिये जाने का मामला दर्ज हुआ है. Fatehpur Haji Raza News
रिज़वी को उपलब्ध कराए गए गनर..
सपा नेता हाजी रजा औऱ उनके समर्थकों द्वारा पीटे गए भाजपा नेता फैज़ान रिज़वी को जिला प्रशासन ने दो सरकारी गनर उपलब्ध करा दिए हैं. बुधवार को फैज़ान रिज़वी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बीजेपी नेताओं के साथ एसपी से मुलाकात कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की माँग की.