IPS Transfer In UP: यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर ! Fatehpur के एसपी बने IPS Dhawal Jaiswal, उदय शंकर सिंह भेजे गए यहां

UP IPS Transfer List Today 2024
On
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार ने 8 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. जिनमें Fatehpur और Kushinagar के एसपी भी शामिल हैं. IPS Dhawal Jaiswal को फतेहपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है वहीं IPS Uday Shankar Singh को लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है. देखिए पूरी लिस्ट
IPS Transfer In UP Today: यूपी में बुधवार की सुबह Yogi Adityanath Govt ने सूबे के आठ IPS अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. इन ट्रांसफर में दो जनपदों के एसपी भी शामिल हैं. कुशीनगर में सेवाएं दे रहे SP Dhawan Jaiswal को जनपद फतेहपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है वहीं IPS Uday Shankar Singh जो कि फतेहपुर के एसपी रहे हैं उनको लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है. Lucknow में पुलिस प्रशिक्षण में रहे IPS Santosh Kumar Mishra को कुशीनगर का नया एसपी बनाया गया है.

यूपी 8 IPS Transfer की पूरी सूची इस प्रकार रही

Related Posts
Latest News
15 Sep 2025 01:36:29
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े 10 हजार रुपये चोरी हो...