Fatehpur Haji Raza Latest News : वकीलों के साथ एडीएम कोर्ट में पेश हुए हाजी रजा
फतेहपुर नगर पालिका चेयरमैन पुत्र व सपा नेता हाजी रजा गुंडा एक्ट व जिला बदर नोटिस मामले में मंगलवार को एडीएम न्यायिक कोर्ट के समक्ष अपने वकीलों के साथ प्रस्तुत हुए.
हाईलाइट्स
- सपा नेता हाजी रजा एडीएम कोर्ट में हुए पेश...
- गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई के लिए एडीएम ने जारी की थी नोटिस..
- नोटिस में पक्ष रखने के लिए कोर्ट ने तारीख़ बढ़ाकर 18 अप्रैल की..
Haji Raza News : फतेहपुर नगर पालिका चेयरमैन पुत्र व सपा नेता हाजी रजा को जिला बदर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए एडीएम द्वारा जारी हुई नोटिस के जवाब के लिए 11 अप्रैल को पेश होना था. रजा निर्धारित तिथि और समय पर अपने अधिवक्ताओं की टीम के साथ एडीएम कोर्ट में पेश हुए.जहां एडीएम ने सुनवाई की डेट बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दी. साथ ही मामले में जमानत दे दी.
उल्लेखनीय है सपा नेता हाजी रजा को मारपीट के मामले में गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई हेतु एडीएम द्वारा नोटिस जारी की गई थी इस नोटिस के जवाब के लिए 11 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया था हाजी रजा निर्धारित तारीख पर एडीएम न्यायिक धीरेंद्र सिंह की कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए प्रस्तुत हुए लेकिन एडीएम ने मामले में तारीख बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दी.
कोर्ट से बाहर निकलते हुए सपा नेता हाजी रजा ने कहा कि प्रशासन सत्ता पक्ष के इशारे में काम कर रहा है.उन्हें षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. आगामी नगर पालिका चुनाव में सपा जीतने जा रही है. इसी बौखलाहट में भाजपा दमनकारी नीति अपनाकर हमको चुनाव से दूर करना चाह रही है.