Fatehpur Suicide News : फतेहपुर में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फाँसी आज होनी थी जॉइनिंग

On
फतेहपुर के एक युवक ने घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगा आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि मृतक युवक की आज गांव के ही सरकारी स्कूल में योगा टीचर के रूप में जॉइनिंग होने वाली थी, लेकिन जॉइनिंग के पहले युवक ने सुसाइड कर लिया.
Fatehpur News : फतेहपुर के एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर फाँसी लगा आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के टकियापर अफाई गांव का रहने वाला रोबिंद (25) पुत्र हीरालाल का शव घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी पर लटका हुआ मिला.

आज होनी थी युवक की जॉइनिंग (Fatehpur Suside News)
परिजनों ने बताया कि रोबिंद पढ़ने लिखने में बहुत होशियार था.नौकरी की तैयारी में जुटा हुआ था. आज उसकी गांव के ही सरकारी स्कूल में योगा टीचर के रूप में जॉइनिंग होनी थी. लेकिन उसके पहले ही उसने जान दे दी. परिजनों ने बताया कि मोबाइल खोने के अलावा ऐसी कोई बात समझ में नहीं आ रहा है कि जिसके चलते वह जान दे सकता हो. घर में उसने और कोई बात भी नहीं बताई.
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...