Fatehpur News : फतेहपुर में आग लगने से दो दुकानों का लाखों का सामान जलकर ख़ाक
फतेहपुर शहर के बाकरगंज में दो दुकानों में रविवार रात आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. फ़ायर बिग्रेड की मदद से घण्टों बाद आग पर काबू पाया गया.
हाईलाइट्स
- शार्ट सर्किट से लगी दो दुकानों में आग..
- लाखों का सामान जलकर हुआ राख..
- फ़ायर बिग्रेड की मदद से आग पर पाया गया काबू..
Fatehpur News : जूते चप्पल की एक दुकान में रविवार रात अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने बगल की इलेक्ट्रॉनिक दुकान को भी आगोश में ले लिया. जब तक आग में काबू पाया जाता दोनों दुकानों में लाखों का सामान राख में तब्दील हो गया.
जानकारी के अनुसार फतेहपुर शहर के बाकरगंज निवासी इस्तियाक जूते चप्पल की दुकान में है. दूसरी मंजिल में निवास बनाए हैं. अचानक दुकान में आग की लपटें देखी. जब तक वह लोग समझ पाते आग दूसरी मंजिल तक पहुँच गई. आनन फानन में सभी लोग जान बचाकर भागकर नीचे आए. मौक़े पर भीड़ लग गई. सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौक़े पर पहुँचीं.
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया स्थानीय लोग तथा बाकरगंज पुलिस ने भी फायर ब्रिगेड की टीम का सहयोग किया जिसके बाद आग को बुझा लिया गया. घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है लेकिन आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
मौक़े पर पहुँचें अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है. लोगों ने ध्यान नही दिया जिसके चलते आग को बढ़ने का समय मिल गया जब हम आये आग भीषण रूप ले चुकी थी. मोटर फाइटर व पूरी यूनिट ने आग को बुझाया है ऊपर मंजिल में जो आग चली गई थी उसे लेडर लगा के बुझाया गया है.