Fatehpur News : फतेहपुर में सामूहिक धर्मपरिवर्तन से जुड़े शुआट्स के प्रोफेसर इम्तियाज को एसओजी ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते वर्ष हरिहरगंज स्थित चर्च में हुए सामूहिक धर्मान्तरण मामले में फरार (वांछित) चल रहे शुआट्स के चेयरमैन मो.इम्तियाज़ को फतेहपुर की एसओजी टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Fatehpur News : फतेहपुर में सामूहिक धर्मपरिवर्तन से जुड़े शुआट्स के प्रोफेसर इम्तियाज को एसओजी ने लखनऊ से किया गिरफ्तार
फतेहपुर सामूहिक धर्मांतरण मामले में वांछित प्रोफेसर मो इम्तियाज़ गिरफ्तार

हाईलाइट्स

  • फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में सामूहिक धर्मान्तरण मामले में वांछित शुआट्स के चेयरमैन मो इम्तियाज गि
  • लखनऊ से फतेहपुर की एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल
  • बीते वर्ष हरिहरगंज स्थित चर्च में चल रहा था सामूहिक धर्मान्तरण, कई लोगों को किया गया था गिरफ्तार

Fatehpur SOG arrested Shuates chairman : फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक चर्च में बीते वर्ष बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था.यहां पर लोगों को उनके धर्म से भटका कर उनपर जबरन धर्मान्तरण का दबाव डाला जा रहा था. इस झांसे में कई लोग आ भी गए थे.सूचना पर बजरंगदल संगठन ने पहुँचकर बवाल काटा था.जिसमें भारी संख्या में चर्च के अन्दर मौजूद लोगों को हिरासत में लिया गया. इस सामूहिक धर्मान्तरण मामले के वांछित मास्टरमाइंड प्रोफेसर मो इम्तियाज़ की तलाशी के लिए दबिश दी जा रही थी. जहां फतेहपुर पुलिस ने लखनऊ से इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ईसीआई चर्च में बड़े स्तर पर किया जा रहा था सामूहिक धर्मान्तरण

फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित हरिहरगंज स्थित ईसीआई चर्च में 14 अप्रैल 2022 को पास्टर और प्रोफेसर मिलकर यहां बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे.और उन्हें ईसाई धर्म के रहन सहन के बारे में शिक्षा दे रहे थे.इस बात की जानकारी बजरंगदल को लगी, तो सैकड़ो की संख्या में चर्च का घेराव किया और हंगामा काटा.हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा सम्भाला और अंदर से करीब 55 लोगों को हिरासत में लिया था.जिसमे पुलिस ने 35 को नामजद किया जबकि 20 अज्ञात पर जबरन धर्मान्तरण कराए जाने का केस दर्ज किया. जांच में 15 को जेल भेज दिया गया था.2 दर्जन लोगों को जमानत मिल गयी थी.

गिरफ्तारी से बचने के लिए शुआट्स के चेयरमैन दे रहे थे चकमा

Read More: Fatehpur UPPCL News: फतेहपुर के बिजली विभाग में 14 सालों से जमा बुद्धराज बाबू हटाया गया ! इस एक्सईन का था राइट हैंड

उधर धर्मान्तरण मामले में कुछ वांछित लोगों की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. पुलिस इस पूरे प्रकरण के मुख्य आरोपी शुआट्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मो इम्तियाज़ की तलाश में जुटी हुई थी. कई बार उन्हें बयान देने के लिए कोर्ट बुलाया गया. नहीं आने पर उनके आवास पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा दिया गया. लेकिन वह बार-बार गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा देते रहे.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में नहीं बंद हो रहा सांप के डसने का सिलसिला ! छठवीं बार काटा, कहीं तंत्र के वशीकरण में तो नहीं कोबरा

फतेहपुर एसओजी टीम ने लखनऊ से दबोचा

Read More: Fatehpur Latest News: फतेहपुर में बिजली के झटके ने छीन ली बुजुर्ग दंपति की जिंदगी ! घर से उठेंगीं दो अर्थियां

फतेहपुर एसओजी की टीम लगातार वांछित चल रहे प्रोफेसर मो.इम्तियाज़ की तलाश कर रही थी.एसओजी को उनकी लोकेशन लखनऊ मिली.जहां रोहिणी स्थित अपार्टमेंट से एसओजी टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपित मो इम्तियाज़ को गिरफ्तार कर लिया.और उन्हें कोर्ट में पेश किया.यहां से सीधे उन्हें जेल भेज दिया गया है. प्रोफेसर मोहम्मद इम्तियाज को कुलपति आरबी लाल का करीबी माना जाता रहा है. जिनकी बदौलत मोहम्मद इम्तियाज कई जगहों पर बड़े पदों पर प्रोफेसर रहे.

 

कुलपति आरबी लाल पर भी दर्ज हुआ था मुकदमा

ईसीआई चर्च सामूहिक धर्मांतरण मामले में कुलपति आरबी लाल और विनोद बी लाल के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. कुलपति आरबी लाल ने मामले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. उधर 3 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और विवेचक को बयान लेने के निर्देश दिए थे.लेकिन धर्मान्तरण मामले में न तो कुलपति आरबी लाल बयान देने के लिए पहुंचे और न ही अन्य आरोपित पहुँचे थे.जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us