Fatehpur News: फतेहपुर के एक औऱ दरोग़ा पर रिश्वत का आरोप महिला ने एसपी से की शिकायत
फतेहपुर के हुसैनगंज थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक (दरोग़ा) पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है.पीड़ित महिला ने दरोग़ा की एसपी से शिकायत की है.

Fatehpur News:'दाम के बदले काम' वाली परम्परा पुलिस में बहुत पुरानी है.ऐसा कहा जाता है कि आपको यदि पुलिस से न्याय चाहिए तो उसकी फ़ीस आपको चुकता करना पड़ेगा.लेकिन यहां भी एक पेंच है, यदि दूसरे पक्ष ने उसी काम की ज्यादा फ़ीस चुका दी तो फिर पुलिस दूसरे पक्ष की सुनेगी औऱ आपका दी गई फ़ीस जो डूबेगी सो अलग.
ऐसा ही एक मामला यूपी के फतेहपुर ज़िले के हुसैनगंज थाने से सामने आया है. जहाँ ख़ाकी की ज्यादती का शिकार हुई ग़रीब महिला अब न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रही है.
क्या है पूरा मामला..
मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कंधई का पुरवा मजरे गनेशपुर गाँव का है.यहाँ की रहने वाली कुसमा देवी पत्नी हीरा लाल ने बताया कि उसकी ज़मीन पर परिवार के ही नरेश पुत्र रामसजीवन ने जबरन कब्ज़ा कर लिया है.हुसैनगंज थाने में शिकायत की थी.थाने में तैनात उपनिरीक्षक (दरोगा) उपदेश कुमार ने दस हज़ार रुपए की बात कही.कहा कि-'तुम्हारा काम तभी होगा जब 10 हज़ार दोगी.'
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने 10 हज़ार रुपए दरोग़ा को दे दिए. जिसके बाद दरोग़ा ने जमीन पर कब्ज़ा दिला दिया.अपनी जमीन पर दीवार खड़ी कर टीन डाल लिया. इसी बीच 24 अगस्त को दरोगा ने फिर से थाने में बुलाया औऱ विपक्षियों से समझौता करने का दबाव बनाया कहा कि यह जमीन दूसरे पक्ष को दे दो.
कुसमा देवी ने बताया कि इस पर वह तैयार नहीं हुई.दरोग़ा परेशान करने लगा.बीते 26 अगस्त को दरोग़ा की शिकायत एसपी से की थी. जिसके बाद उपदेश दरोग़ा झल्ला गया. 28 अगस्त को उसने मौक़े पर पहुँचकर मेरी निर्माणाधीन दीवार टीन सब गिरा दिया.औऱ गन्दी गन्दी गालियां दी.
महिला ने कहा कि अब हिम्मत कर के फिर से पुलिस अधीक्षक से दरोग़ा की शिकायत की है.महिला ने कहा कि अब एसपी से ही न्याय की उम्मीद है.