Fatehpur Mausam News : मौसम लेगा करवट किसानों की चिंता बढ़ी जानें फतेहपुर में बारिश की अपडेट
मौसम बदलने वाला है कृषि मौसम वैज्ञानिक की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है आने वाले दिनों में फतेहपुर में कैसा रहेगा मौसम पढ़े युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट.

हाईलाइट्स
- मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान..
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..
- 9 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच जनपद में होगी बारिश..
Fatehpur Mausam News : मौसम में बदलाव की आहट से किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. गेंहू कटाई और कतराई का काम तेज़ी से चल रहा है. यदि बारिश हो गई तो पकी फसल के खराब होने का खतरा है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से फतेहपुर जिले में अगले 5 दिनों के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दिनांक 09 से 13 अप्रैल के बीच में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है, जिसके कारण दिनांक 10 अप्रैल को स्थानीय स्तर पर तेज़ हवा के साथ छिटपुट बुंदाबांदी की संभावना रहेंगी.
कृषि मौसम वैज्ञानिक वसीम खान के मुताबिक अधिकतम तापमान 35.0 से 38.0 डिग्री सेंटीग्रेड जबकि न्यूनतम तापमान 19.0 से 21.0 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा. हवा की दिशा ज्यादातर उत्तर पश्चिमी से उत्तर पूर्वी होगी और हवा की गति सामान्य बने रहने की संभावना है.
पूरे प्रदेश की बात करें तो अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. मार्च महीने के आखिर में और अप्रैल महीने की शुरुआत में हुई बारिश की वजह से लोगों गर्मी से काफी रात मिली थी. लेकिन अब तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है. दिन के वक्त तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण गर्मी का असर अब बढ़ने लगा है. वहीं अब एक बार फिर से अगले पांच दिनों कई हिस्सों में बादल छाए रहने की उम्मीद है.