ADVERTISEMENT
Fatehpur Homeguard Accident : फतेहपुर सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत,एक की हालत गंभीर, गस्त के दौरान हुआ हादसा
On
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कानपुर प्रयागराज हाइवे में देर रात गस्त के दौरान अनियंत्रित पिकप ने होमगार्डों को कुचल दिया. पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर

ADVERTISEMENT
हाईलाइट्स
- फतेहपुर सड़क हादसे में एक होमगार्ड की मौत जबकि एक घायल
- फतेहपुर के औंग थाने में तैनात थे कन्हैयालाल और ज्ञानमणि होमगार्ड
- कानपुर प्रयागराज हाइवे के दुर्गागंज के सपीप पिकप ने मारी थी टक्कर, ड्राइवर मौके से फरार
Fatehpur Homeguard Accident : यूपी के फतेहपुर में बुधवार देर रात रात्रिकालीन गस्त पर निकले बाइक सवार दो होमगार्डों को पिकप ने कुचल दिया. हादसे में एक होमगार्ड की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे साथी को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला औंग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज हाइवे के समीप का है
रात्रि कालीन गस्त पर निकले होमगार्ड हुए हादसे का शिकार...
फतेहपुर के औंग थाने में तैनात कन्हैयालाल (58) खदरा गांव के रहने वाले थे जबकि ज्ञानमणि (50) जहानाबाद क्षेत्र के बंथरा गांव निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों बुधवार देर रात बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे दुर्गागंज हाइवे पर एक अनियंत्रित पिकप ने दोनो को कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ज्ञानमणि ग्रंभीर रूप से घायल हो गया.
ADVERTISEMENT
Related Posts
Latest News
13 Jul 2025 09:41:37
13 जुलाई 2025 को ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों के लिए भाग्यवर्धक रहेगी. वृष, कन्या और मकर राशि को आर्थिक...