Fatehpur Crime News : परदेस से लौट रहे पिता पुत्री को ज़हरखुरानो ने लूटा अलग अलग स्थानों में सड़क किनारे बेहोश मिले दोनों
फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार सुबह एक किशोरी औऱ एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति हाइवे किनारे अलग अलग स्थानों पर अचेतावस्था में पुलिस को मिले. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दोनों पिता पुत्री हैं.
हाईलाइट्स
- परदेस से लौट रहे पिता पुत्री
- फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र
- सुबह एक किशोरी औऱ एक अधेड़
Fatehpur Crime News : दिल्ली से कानपुर के रास्ते फतेहपुर आ रहे पिता पुत्री शनिवार सुबह फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत हाइवे किनारे अलग अलग स्थानों पर अचेतावस्था में मिले. पिता के पास मौजूद 20 हज़ार की नगदी भी गायब है. दोनों ज़हर खुरानो का शिकार हुए हैं.
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव निवासी अष्टराज (48) अपनी पुत्री सुहानी ( 16 ) के साथ दिल्ली में रहता है. दिल्ली में ही अष्टराज के बड़ी बेटी, दामाद, पुत्र, पत्नी औऱ उनके बच्चे सभी रहते हैं. अष्टराज अपनी बड़ी बेटी के देवर के शादी में शामिल होने के लिए अपनी छोटी बेटी सुहानी के साथ परदेस से वापस अपने घर लौट रहा था. कानपुर तक ट्रेन से आने के बाद चाय पीने के बाद फतेहपुर के लिए एक प्राइवेट गाड़ी में बैठे थे. इसके बाद उनके साथ क्या हुआ वह दोनों नहीं जानते.
शनिवार की सुबह राहगीरों ने नेशनल हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ के निकट एक लड़की को अचेतावस्था में पड़ा हुआ देखा था. पुलिस ने लड़की को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया था. लड़की की पहचान सुहानी पुत्र अष्टराज के रूप में हुई. इसके बाद अष्टराज को भी अचेतावस्था में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालगंज के पास से बरामद किया गया था. पिता पुत्री का इलाज़ जिला अस्पताल में जारी है.