Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur Crime News: फतेहपुर के कारोबारी को मौरंग खदान का हिस्सेदार बनने का दिया झांसा! हड़प लिए एक करोड़ 21 लाख रुपये

Fatehpur Crime News: फतेहपुर के कारोबारी को मौरंग खदान का हिस्सेदार बनने का दिया झांसा! हड़प लिए एक करोड़ 21 लाख रुपये
फतेहपुर में हिस्सेदार बनने का झांसा देकर कारोबारी से हड़पी रकम, फोटो साभार सोशल मीडिया

Fatehpur Dhata News: फतेहपुर के धाता क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां मौरंग खदान में हिस्सेदार बनाने का फर्म संचालकों ने कारोबारी को झांसा देकर उससे 1 करोड़ 21 लाख रुपये की रकप हड़प ली. पीड़ित को जब अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने न्याय का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर 11 फर्म संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


हाईलाइट्स

  • फ़तेहपुर के धाता क्षेत्र के कारोबारी से हड़पे एक करोड़ 21 लाख रुपये
  • कौशाम्बी के मौरंग खदान कारोबारी ने दिया कारोबारी का झांसा,फर्म संचालको ने हड़प लिए रुपये
  • अब कर रहे देने में आनाकानी, कारोबारी ने लगाई न्याय की गुहार,जांच में जुटी पुलिस

Businessman duped into becoming a partner in Maurang mine : फतेहपुर में यमुना कटरी पर मौरंग की खदानों का कारोबार चलता रहता है. कुछ फर्म संचालक प्रतिष्ठित लोगो को ज्यादा पैसा कमाने का झांसा देकर उनसे करोड़ो रूपये की रकम हड़प रहे हैं. न तो कोई उसकी लिखा-पढ़ी की जाती और न ही कोई दस्तावेज मुहैया कराते, इसी तरह से फतेहपुर के एक कारोबारी को भी इन लोगों ने पैसा कमाने का लालच देकर उसे ठग लिया. अब पीड़ित ने कानून का दरवाजा खटखटाकर न्याय की गुहार लगाई है.

हिस्सेदारी के नाम पर कारोबारी से हड़पे करोड़ रुपये

फतेहपुर जिले से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां धाता क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी सत्येंद्र सिंह को मौरंग खदान में हिस्सेदार बनाने का इन फर्म संचालकों ने झांसा देकर एक करोड़ 21 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. जब कारोबारी ने लिखा-पढ़ी और डीड की बात कही तो उसे टरकाने लगे. कारोबारी ने जब उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे.कारोबारी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की है.

ऐसे शुरू हुई झांसा देने की प्रक्रिया

Read More: Fatehpur KBC News: फतेहपुर के स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने बढ़ाया जिले का मान, KBC में जीते 7.5 लाख रुपये

जानकारी के मुताबिक धाता थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी सत्येंद्र सिंह की 2017 में  कचहरी में मुलाकात कौशाम्बी निवासी मौरंग कारोबारी प्रेमचंद केसरवानी से हुई थी.यह अकेले ही नहीं कई लोगों के संग मिलकर मौरंग खदान का सिंडिकेट चलाते हैं. सत्येंद्र पहले से ही इनसे परिचित है. प्रेमचंद ने सत्येंद्र को खदान में हिस्सेदार बनाने का प्रलोभन देकर ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया. मिलने की मीटिंग सत्येंद्र के यहां फिक्स हुई. प्रेमचंद के साथ कई अन्य राज्यो के लोग उसके घर पहुंचे और एक साथ काम करने का निर्णय लिया. 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में सनसनीखेज हादसा ! छत से गिरा 5 वर्षीय मासूम, पेट के आर-पार हुआ सरिया

झांसे में लेकर रकम करा ली ट्रांसफर

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में दिवाली की रात भड़की आग ! भाजपा नेता के भाई की बस राख में तब्दील, दो वाहन क्षतिग्रस्त

मौरंग घाट का टेंडर कुंवर इंफ्रा डेवलपर्स प्रा.लि. और मंगल इंफ्रा रियल्टी प्रा. लि. ने डाला. पहले इन लोगों ने सत्येंद्र से फर्म के खातों में एक करोड़ 41 लाख रुपये डालने की बात कहकर हिस्सेदारी की लिखापढ़ी की बात कही. विश्वास में आकर सत्येंद्र ने अपने और पत्नी के खाते से दोनों फर्मों के खातों में एक करोड़ 41 लाख रुपया ट्रांसफर कर दिया.

कारोबारी को जान से मारने की धमकी

जब सत्येंद्र ने हिस्सेदारी की डीड और लिखापढ़ी की बात कही तो उसे पहले तो टरकाने लगे. फिर जब उसने विरोध जताया तो 20 लाख रुपये वापस कर दिए. अन्य पैसा एक करोड़ 21 लाख की रकम मांगी तो कहा दे देंगें. फिर एक दिन कोर्ट में इन सबकी मुलाकात हुई तो वहां सत्येंद्र ने कहा मेरी रकम वापस कर दो, उन सभी ने रकम वापस न करने और जान से मारने की धमकी दे डाली. पीड़ित कारोबारी ने इस मामले की शिकायत धाता थाने पर की है.

पुलिस ने शुरू की जांच

कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है, प्रेमचंद्र केसरवानी और काके कई लोगों को हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर रकम हड़प चुके हैं, इनका कौशांबी, बांदा और जिले में सिंडीकेट चलता है. पहले भी आरोपियों पर धोखाधड़ी, गबन के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. जांच की जा रही है.

Latest News

25 दिनों तक सपनों में आदेश देते रहे खाटू श्याम: खुदाई में निकली मूर्ति, गांव में चमत्कार से उमड़ा जनसैलाब 25 दिनों तक सपनों में आदेश देते रहे खाटू श्याम: खुदाई में निकली मूर्ति, गांव में चमत्कार से उमड़ा जनसैलाब
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिचपरी गांव में पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई के दौरान खाटू श्याम की...
आज का राशिफल 15 जनवरी 2025: मकर संक्रांति से क्या होगा बदलाव, नौकरी का संकट होगा दूर, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
India Vs Nz Odi News: मिचेल का धमाकेदार शतक ! कीवीज़ की शानदार जीत
Fatehpur Murder News: फतेहपुर में किसान की बेरहमी से हत्या, सिर काटकर अरहर के खेत में फेंका शव, बेटी ने देखी लाश तो मचा कोहराम
Makar Sankranti Kab Hai: अब 54 साल तक 15 जनवरी को ही क्यों मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए पूरा ज्योतिषीय कारण
Fatehpur News: फतेहपुर के मिर्जापुर भिटारी में सैकड़ों लोगों को वितरित किए गए कंबल, बड़ी संख्या में रही लोगों की सहभागिता
Kanpur News: मंदिर के पास प्रतिबंधित जीवों के मिले अवशेष, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

Follow Us