Fatehpur Aung Murder Case : फतेहपुर के सुनील यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र में बीते 8 फरवरी की रात बरामद हुए हत्यायुक्त शव की पहचान सुनील यादव के रूप में हुई थी. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
Fatehpur Aung Murder Case : फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीते 8 फरवरी की रात बरामद हुए हत्यायुक्त शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपने खुलासे में दावा किया है कि शराब पीने के बाद मृतक का उसके साथी के साथ विवाद हुआ, इसी विवाद में साथी ने हत्या कर दी थी.

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त अजय शंकर ने बताया कि शराब के नशे में हम दोनों के बीच विवाद होने लगा, सुनील गांवदारी की बात कर के गाली गलौच करने लगा. इसी में बीच रास्ते हाईवे पर मैंने गाड़ी रोक कर सुनील को गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार दिया. सुनील डिवाइडर से टकरा गया. उसके सिर में चोट लग गई थी, वह बेहोश हो गया. आरोपी ने बताया कि वह घबरा गया था जल्दी से उसने सुनील को दोबारा गाड़ी में लादा औऱ थाना क्षेत्र के थानपुर गांव से बाहर सुनसान जगह देखकर सुनील को नीचे फेंका औऱ गाड़ी में रखे पेचकस से सुनील के चेहरे कई वार कर दिए और उसके कपड़े भी उतार दिए जिससे शव की पहचान न हो सके.