Fatehpur Accident Today : फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा माँ बेटी को ट्रक ने कुचला भाई घायल
यूपी के फतेहपुर ( Fatehpur News ) में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ( Fatehpur Road Accident Today ) में मां बेटी की मौत हो गई वहीं भाई घायल है. हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के नजदीक हाइवे में हुआ है.
Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से माँ और उसकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई औऱ मृतका का भाई घायल हो गया. सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने मां बेटी को मृत घोषित किया.

हादसा देख सहम गए लोग..
ट्रक की टक्कर से मां बेटी उसी ट्रक के पहिए के नीचे आ गए. दोनों को ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया था. सड़क पर मौजूद जिन लोगों ने इस हादसे का मंजर देखा सहम उठा.एम्बुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया था.भाई सन्तोष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. Road Accident In Fatehpur
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल..
महमूदपुर डंडवा निवासी पति सुरेंद्र गौतम का रो रोकर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि पत्नी पूजा काफी दिनों से मायके में रह रही थी. सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुँचें, सभी हादसे के बाद बेहाल हैं.
