
Fatehpur Accident News:फतेहपुर में टैंपो औऱ ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत एक दर्जन घायल कई की हालत गम्भीर
यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए.जिनमें सात लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. गम्भीर घायलों को कानपुर के लिए रेफर किया गया है. Fatehpur Accident News Today Road Accident In Fatehpur

Fatehpur Today Accident News:यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार की दोपहर सवारियों से भरा एक टेम्पों सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गया.जिसके चलते 12 लोग घायल हो गए.घायलों में सात की हालत गम्भीर है जिन्हें कानपुर के लिए रेफर किया गया है. Fatehpur Accident News Today
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सदान बदान पुरवा के पास (खजुहा मुगल रोड) सवारियों से भरा एक टेम्पो सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से बुरी तरह टकरा गया.टक्कर से टेम्पो में सवार यात्रियों में चीख़ पुकार मच गई.हादसे की खबर से स्थानीय पुलिस बल मौक़े पर पहुँच गया.आनन फानन में घायलों को बिंदकी सीएचसी ले जाया गया.जहाँ से डॉक्टरों ने सात लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया. Fatehpur Bindki Road Accident Today
हादसे में घायल हुए लोगों के नाम..
जहांगीर (40), शहीद (12), शबाना (45), शाहीन (45), सावित्री देवी (35), अनीश (40), संगीता (35), सावित्री देवी (40), सुमन देवी (30), शिवा (8), अरशद (8) और श्री कृष्ण (55)