Fatehpur : सावधान.! फतेहपुर में फिंगर रखवाकर महिला के खाते से दस हज़ार उड़ाए.
बैंक खातों में आधार कार्ड लिंक होने से अब फिंगर औऱ आधार नम्बर से भी पैसे निकलते हैं.लेक़िन इस चक्कर में कई बार लोग ठगी का शिकार भी हो रहे हैं.ताज़ा मामला फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है.

Fatehpur News : ठगी करने वाले हर रोज ठगी के नए नए तरीक़े निकाल रहे हैं. हम सबको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो जरा सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को ठगों के हांथों में पहुँचा देगी.ताजा मामला फतेहपुर ज़िले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है,जहां एक महिला के खाते से दस हजार रुपए ठग ने निकाल लिए.अब महिला ने एसबीआई (SBI) की शाखा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है मामला...
कल्याणपुर थाना क्षेत्र की मौहार गाँव निवासी संगीता पत्नी रज्जन ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बुधवार को घर में अकेली थी.दोपहर में एक व्यक्ति बाइक से आया, राशनकार्ड बने होने के बारे में पूछा, कार्ड न बना होने की जानकारी दी, जिस पर उसने कहा कि राशनकार्ड बन रहे हैं.बनवा लो.
उसने आधार नम्बर मांगा औऱ फिंगर मशीन में मेरा अंगूठा रखवाया.इसके बाद उसने कहा कि अभी आपका फिंगर नहीं लग पा रहा है कल फिर आऊंगा. महिला ने बताया कि गुरुवार को वह एक बार फिर आया, उस दौरान मेरे पति भी थे, मैंने अपने पति से बीते दिन की पूरी बात बताई. पति को शंका हुई उन्होंने उस बाइक सवार से पूछा कि पैसे तो नहीं निकाल लिए. इतना सुनते ही वह बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया.
पीड़िता संगीता शुक्रवार को एसबीआई की बिंदकी रोड बैंक शाखा पहुँचीं, जब उसने अपनी पासबुक इंट्री कराई, तब 10 हज़ार रुपए निकल जाने की जानकारी हुई.