
फ़तेहपुर:राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर के बैनर तले विधुत कर्मचारियों ने धरना देकर बुलंद की आवाज.!
लगातार अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दो दिवसीय धरना देकर एक बार फ़िर से सरकार का ध्यान अपनी मांगो की ओर आकर्षित करने के लिए प्रयास किया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पूरी ख़बर।

फतेहपुर:लगातार अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दो दिवसीय धरना देकर एक बार फ़िर से सरकार का ध्यान अपनी मांगो की ओर आकर्षित करने के लिए प्रयास किया है।
यह भी पढ़े:योगी कैबिनेट का विस्तार कल..फतेहपुर से इनको मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह.!
मंगलवार को अपने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले इकठ्ठा हुए विधुत कर्मचारियों का अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ मौर्य ने बताया कि यह दो दिवसीय धरना केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हर जिले में हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली और प्रोमोशन में व्याप्त विभागी खामियों को दूर करने की हैं। उन्होंने कहा कि यदि शासन हमारी मांगो को नहीं मानता है तो आगे आने वाले दिनों में हमारा अनिश्चितकालीन धरना लखनऊ में होगा।
यह भी पढ़े:भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार खय्याम का निधन..कई हिट फिल्मों में दे चुके हैं संगीत.!
इसके अलावा धरने में शामिल नीलेश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में विधुत चोरी की पकड़ करने के लिए जब हमारे साथी जाते हैं तो उनके साथ मारपीट की घटना आम हो गई है इस लिए अब मारपीट की घटनाएं न हो इसके लिए अन्य विभागों की इस विभाग में भी कर्मचारी प्रोटेक्शन एक्ट बने जिससे मारपीट करने वाले के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो और कम से कम 6 माह की जेल हो।