
फ़तेहपुर:सुनिए एक बेटी की करुण पुकार...जौन बनिहैं बड़का भईया हम बनिके दिखाइब हो।
On
फ़तेहपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में हुए नुक्कड़ नाटक में कलाकार द्वारा गीत के माध्यम से एक बेटी की करुण पुकार अवलोकित की गई।जिसमें कैसे एक बेटी अपनी माँ से रो-रो कर स्कूल जाने की ज़िद करती है।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: महिला बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली और महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के योजनान्तर्गत प्रदेश भर में घटते लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए हर जिले में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है इसीक्रम में जनपद फ़तेहपुर में भी लोगों जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

गौरतलब है कि चार अक्टूबर 2018 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत फतेहपुर के सभी ब्लॉकों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के साथ होल्डिंग एवं बैनर लगाए गए थे।साथ ही इसके लिए वॉलिंटियर्स की चयन प्रक्रिया भी की जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में हुए कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी जिला प्रोवेशन अधिकारी अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
Tags:
Related Posts
Latest News
13 Nov 2025 11:40:05
यूपी के फतेहपुर, रायबरेली और उन्नाव में क्यूआर कोड के जरिए करोड़ों की अवैध वसूली का नेटवर्क एसटीएफ की विशेष...
