oak public school

फ़तेहपुर:अब कब्ज़े में भैरवनाथ प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल.?

अगर आपके पास पैसा है और राजनीतिक पकड़ है तो मान लीजिए कि आपका हर काम होना सम्भव है।ऐसा ही एक मामला जिले के नरैनी गांव है जहां एक विद्यालय की ज़मीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।

फ़तेहपुर:अब कब्ज़े में भैरवनाथ प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल.?
विद्यालय की जमीन पर अवैध निर्माण

फ़तेहपुर: जिले में तेज़ तर्रार जिलाधिकारी के आने के बाद लोगों के बीच ये बातें होने लगी थीं कि फतेहपुर ओडीएफ के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त भी हो जाएगा और यूपी का पहला ऐसा जिला होगा जहां न तो क्राइम होगा ना ही भ्रष्टाचारी बचेंगे लेकिन आञ्जनेय और राहुल के राज में भी अगर अवैध कब्ज़ेदारो और दबंगो के भाव सातवें आसमान पर हो तो आप यह मान लीजिए की सत्ता का दबाव ईमानदारी की नींव हिला देता है औऱ प्रशासन इन सफ़ेदपोश नेताओं के सामने पंगु हो जाता है।

मामला फ़तेहपुर के नरैनी गांव का है जहां भौरव नाथ इण्टर कॉलेज की ज़मीन पर कुछ अराजकतत्वों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।बीते आठ फरवरी को जब दबंगो ने विद्यालय की जमीन पर निर्माण कराना शुरू कर दिया तो ग्रामीणों व इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने डीएम से इस मामले की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को आदेशित करते हुए काम रुकवाने का आदेश दिया।जिसके बाद सदर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से किशनपुर थानाध्यक्ष को मौक़े पर भेज काम को बंद करा दिया था।

इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर दबंगो ने दोबारा विद्यालय की ज़मीन पर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया।जब इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य को लगी तो उन्होंने फ़िर से जिलाधिकारी के दरवाजे पर दस्तक दी लेक़िन जिलाधिकारी के मंगलवार को जिले में न होने के चलते मुलाकात नहीं हो पाई और पूरा दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य ऑफिसों के चक्कर काटते रहे।और उधर बाहुबलियों ने विद्यालय की ज़मीन पर अपना निर्माण चालू रखा।

इस पूरे मामले में जब उपजिलाधिकारी सदर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण विद्यालय की ज़मीन पर नहीं हो रहा है नाप कराई जा चुकी है निर्माण स्थल पर विद्यालय की ज़मीन नहीं है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि किसी भी प्रकार की नाप नहीं कराई गई है।ग्रामीणों का कहना था कि यदि सही और निष्पक्ष तरीक़े से नाप करा ली जाए तो और भी ज़मीन विद्यालय की निकल आए जिसपर पहले से और भी कई लोगों का निर्माण हो चुका है।

Read More: UP Board Result 2024 Intermediate Topper: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा टॉपर ! फतेहपुर को मिला तीसरा स्थान

स्थानीय विधायक के दबाव में जिला प्रशासन..!

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से पहले दुल्हन ने किया इनकार ! दोनों पक्षों में मचा हड़कंप

ग्रामीणों ने दबी ज़बान कहा है कि इस पूरे मामले में एक स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से बैकफुट पर आ गया है और विद्यालय की ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण में दबंगो का साथ दे रहा है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से निर्माण करा रहा दबंग स्थानीय विधायक के जाति का है जिसके चलते विधायक प्रशासन पर दबाव बनाकर कब्जेदार के पक्ष में जिला प्रशासन को खड़ा रखने के लिए मजबूर कर रहा है।

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल

प्रधानाचार्य का आरोप अराजकतत्वों के साथ खड़ा है जिला प्रशासन।

भैरव नाथ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीते आठ फ़रवरी को डीएम के आदेश पर अवैध निर्माण रोक दिया गया तो दोबारा मंगलवार को दबंगो द्वारा शुरू किया गया निर्माण यह दर्शा रहा है कि कहीं न कहीं प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है। जबकि विद्यालय जिस गाटा संख्या 710 में दर्ज है अवैध निर्माण कार्य उसी जमीन पर हो रहा है, जबकि मैंने विद्यालय की ज़मीन की नाप कराने के लिए कई बार तहसीलदार व लेखपाल को प्रार्थना पत्र दिया है बावजूद इसके अभी तक नाप नहीं हो सकी है।

एसपी ने कहा अवैध निर्माण नहीं होगा बर्दाश्त...

पूरे प्रकरण में एसपी राहुल राज ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत के दौरान बताया कि किशनपुर थाना अध्यक्ष को भेजकर निर्माण कार्य बंद करा दिया गया था, यदि आज दोबारा निर्माण कार्य हो रहा है तो एक बार फ़िर से एसओ को आदेशित कर निर्माण कार्य बंद कराने के लिए कह दिया गया है, एसपी ने कहा कि किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

 Oneplus Nord Ce4 Smartphone Launch: वनप्लस ने लांच किए मिड रेंज के दो और सस्ते 5G फोन्स ! कीमत और फीचर्स हैं कमाल Oneplus Nord Ce4 Smartphone Launch: वनप्लस ने लांच किए मिड रेंज के दो और सस्ते 5G फोन्स ! कीमत और फीचर्स हैं कमाल
प्रीमियम फोन्स के लिए मशहूर चीनी कंपनी वनप्लस (Oneplus) ने एक और मिड रेंज फोन (Midrange Phone) NORD CE4 लॉन्च...
Premanand Maharaj Motivational Quotes: दरवाजे पर आए भिखारी यदि पैसे की मांग करे तो क्या करें ! प्रेमानन्द महाराज ने दिया जवाब
Fatehpur News In Hindi: फतेहपुर के स्कूल परिसर में छात्रों के सामने ही एक दूसरे को आपस में पीटते रहे शिक्षक ! वजह निकली ये
Healthy Hair Tips: गर्मियों में बालों की करें ऐसे देखभाल ! स्वस्थ बाल बनाए रखने के लिए लगाएं बालों में तेल
Narendra Modi Road Show In Kanpur: कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो ! एक झलक के लिए उमड़ा हुजूम, गुमटी गुरुद्वारे में टेका मत्था
Fatehpur Fraud Call: मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं आपके लड़के ने कांड किया है ! फतेहपुर में फोन कॉल से हड़कंप
Kanpur News In Hindi: कानपुर रेलवे स्टेशन में दिखा भिखारी ! पानी पीते ही बोलने लगा अंग्रेजी, RPF के जवानों को मालूम हुआ ये सच

Follow Us