UP:फतेहपुर की 65 ग्राम पंचायतें हुईं तम्बाकू मुक्त.!
यूपी के फतेहपुर की 65 ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त घोषित किया गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले के लिए अच्छी ख़बर है, प्रशासन का ऐसा दावा है कि ज़िले की 65 ग्राम पंचायतें पूरी तरह से तम्बाकू मुक्त हो गईं हैं।इन गाँवो में तम्बाकू, तम्बाकू युक्त पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट आदि की बिक्री और सेवन पूरी तरह से बन्द हो गए हैं।Fatehpur news

जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद की ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त घोषित कराए जाने और कोरोना की रोकथाम के हेतु पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन हुआ था।जिसके क्रम में तंबाकू आदि की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किए गए थे।tobaco free fatehpur village list

ये भी पढ़ें-फतेहपुर:सार्वजनिक स्थलों पर नहीं स्थापित होंगी दुर्गा प्रतिमाएं.!
साथ ही समस्त सहायक विकास खण्ड अधिकारी(पंचायत) को अपने विकास खण्ड के पांच ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त घोषित कराते हुए प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए थे। Fatehpur latest news
जिसके क्रम में सभी विकास खंडों की पाँच पांच ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त घोषित कराते हुए प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है।
